चोरी के सरिया से घर बनाने की योजना पर पुलिस ने फेरा पानी, सरिया लोड पिकअप को छोड़ भागे दो आरोपी पकड़ाए
कोरबा। उतरदा स्थित निर्माणाधीन रेलवे ब्रीज के समीप ठेका कंपनी के गोदाम में चोरों ने धावा बोल दिया। वे अपने मंसूबे में कामयाब होते, इससे पहले कंपनी की गाड़ी आ पहुंची। चोर पकड़े जाने के भय से सरिया लोड पिकअप को छोड़ फरार हो गए। पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर चोरी में संलिप्त दो लोगों को दबोच लिया। पूछताछ में घर बनाने के लिए सरिया चोरी की बातें सामने आई। मामले में आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गई है। घटना पसान थाना क्षेत्र में 29-30 जनवरी की दरम्यानी रात घटित हुई थी। बताया जा रहा है कि उतरदा के समीप रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य जेपीएस बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को सौंपी गई है। कंपनी द्वारा मौके पर ही स्टोर रूम बनाया गया है। जहां चोरों ने धावा बोल दिया। उन्होंने स्टोर में रखे 30 हजार रूपए कीमती पांच क्ंिवटल सरिया को पिकअप क्रमांक सीजी 10 बीजी 4579 में लोड कर लिया। वे सरिया लेकर भाग रहे थे। इसी दौरान कंपनी की गाड़ी आ पहुंची। वाहन की रोशनी देख चोर घबरा गए। वे पकड़े जाने के भय से सरिया लोड पिकअप को छोडक़र भाग निकले। जिसकी सूचना कंपनी के अधिकारी ने पुलिस को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान सिद्धार्थ तिवारी ने आरोपियों के पतासाजी के निर्देश जारी कर दिए। उनके निर्देश कटघोरा एएसपी नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन एसडीओपी पंकज ठाकुर के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी श्रवण विश्वकर्मा के नेतृत्व में आरोपियों की खोजबीन शुरू की गई। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम बलबहरा निवासी सुरेंद्र कुमार यादव व पसान के रानी बस्ती निवासी सूर्यप्रताप सिंह उर्फ बबलू को तलब कर पूछताछ की गई। उन्होंने घर बनाने के लिए स्टोर से सरिया चोरी की बात स्वीकार कर लिया। पुलिस ने सरिया लोड पिकअप को बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत करीब 4 लाख 31 हजार 750 रूपए आंकी गई है। मामले में धारा 331(4),305,3(5) के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जेल दाखिल कराया गया है।