चोरों ने चौकीदार और रिटायर्ड डॉक्टर के घर को बनाया निशाना, जिले में बढ़ी चोरी की वारदात, पुलिस की गश्त व्यवस्था पर उठे सवाल
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। एक के बाद एक चोरी घटना को अंजाम दे रहे हैं। बालकोनगर क्षेत्र में चोरों ने चौकीदार के घर में धावा बोल दिया। मकान से में नकदी सहित 24 हजार रुपए के सामनों चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। एक रिटायर्ड डॉक्टर के घर भी चोरी हुई है। बालको के ग्राम भुलसीडीह में शिवधन कंवर रहता है। शिव और उसका भाई शत्रुघन एक फॉर्म हाउस में चौकीदारी का काम करते हैं। शनिवार को दोनों काम पर गए थे। घर में शिव की पत्नी कौशल्या कंवर और उसके बच्चे थे। रात लभग एक बजे बिजली गुल हो गई। इस बीच चोरों ने मौका का फायदा उठाया और मकान में धावा बोल दिया। एक मकान का ताला तोडक़र चोरों ने पेटी में रखे 20 हजार रुपए नकदी सहित अन्य कुल 24 हजार रुपए के सामनों की चोरी की चोरी कर ली। कौशल्या सुबह पांच बजे उठी। तब उसे चोरी का पता चला। पुलिस ने मामले में चोरी का केस दर्ज किया है। इसी तरह दीपका क्षेत्र के ऊर्जा नगर में चोरों ने सेवानिवृत्त चिकित्सक के घर धोवा बोल दिया। चोरों ने मकान से सोने व चांदी के जेवर की चोरी कर ली। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि पाली रोड दीपका निवासी मिथलेश कुमार सेवानिवृत्त चिकित्सक है। उनका मकान ऊर्जानगर में भी है। मकान में ताला लगाया था। दीपका में रह रहे थे। शनिवार को वापस ऊर्जा नगर के मकान लौटे। इस दौरान गेट व मकान का ताला टूटा हुआ था। अल्मारी के लॉकर में रखे सोने की चूड़ी, चेन, झुमका, चांदी की थाली, गणेश और लक्ष्मी जी की मूर्ति सहित अन्य सामान नहीं थे। बताया जा रहा है कि मकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। पुलिस सीसीटीवी की मदद से पतासाजी कर रही है।
बॉक्स
खड़ी ट्रेलर से दो बैटरी की चोरी
कोतवाली क्षेत्र के मुड़ापार पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रेलर से दो बैटरी की चोरी हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि गाड़ी मिशन रोड निवासी रविंद्र शर्मा की है। चालक दीपक कुमार ने ट्रेलर क्रमांक सीजी बीएन 5118 को मुड़ापार एक पेट्रेाल पंप के पास सात सितंबर को खड़ी किया था। अगले दिन सुबह आने पर देखा कि उस गाड़ी का बैटरी नहीं थे। इसकी कीमत लगभग 25 हजार रुपए बताए जा रहे हैं।
बॉक्स
निर्माण सामग्रियों पर से किया हाथ साफ
जिले में कबाड़ चोर सक्रिय हो गए हैं। दो अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत चोरों ने निर्माण हजारों रुपए के लोहे के छड़ सहित अन्य सामाग्रियों की चोरी कर ली। पुलिस ने बताया कि ग्राम धनरास में जयप्रकाश देवांगन उम्र 22 रहता है। वह घर के सामने निर्माण सामाग्री लोहे का छड़ और चादर रखा था। चोरों ने शुक्रवार की रात 10 बजे मौके का फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं। चोरी ने घर के सामने रखे 15 एमएम छड़, 12 एमएम, 10 एमएम, आठ एमएमए छड़ और चादर सहित सात क्विंटल 60 किलोग्राम लोहे के सामानों की की चोरी कर ली गई। चोरी हुए सामानों की कीमत लगभग 51 हजार रुपए बताई जा रही है। जयप्रकाश ने घटना के दिन आसपास घूम रहे एक छोटा हाथी वाहन चालक पर संदहे जाहिर किया है। पुलिस संदेह के आधार पर जांच कार्रवाई शुरू कर दी है। इसी तरह नगर पंचायत पाली क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। शासकीय नवीन महाविद्यालय जाने वाली मार्ग पर अधिवक्ता राजकुमार वर्मा द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने निर्माण सामाग्री निर्माण स्थल के पास ही डंप कराया है। यहां रखे गए छड़, ग्राइंडर मशीन, ड्रील मशीन सहित अन्य सामानों की चोरी अज्ञात चोरों ने कर ली। इसकी शिकायत थाने दर्ज कराई गई है। राजकुमार वर्मा ने बताया कि करीब पच्चीस हजार रूपए सामग्री की चोरी हुई है।