कोरबा। छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद छत्तीसगढ़ शासन से मान्यता प्राप्त अशासकीय व गैर राजनैतिक संगठन और आदिवासी समाज का मातृ संगठन है।छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद स्थापना के 25 वर्ष पूर्व होने उपलक्ष्य पर 29 जनवरी को रजत जयंती स्थापना दिवस रायपुर में मनाया जायेगा। वर्ष 2026 में छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद छ: बिन्दु में केंद्रित होकर छ: सूत्रीय कार्यक्रम करेगा। जिसकी घोषणा रजत जयंती स्थापना दिवस कार्यक्रम में की जाएगी। उक्त रजत जयंती व स्थापना दिवस कार्यक्रम की तैयारी प्रदेशव्यपी चल रही है। जिसमें सभी जिलो में संगठन विस्तार व नई कमेटी गठन करने का अभियान चल रहा है। इसी तारतम्य में कोरबा जिला कमेटी के लिए जिलाध्यक्ष के लिए वीरसाय धनवार, जिला कमेटी महिला प्रभाग के लिए सरोज कंवर एवं युवा / छात्र प्रभाग में गोवर्धन सिंह कंवर के नाम की घोषणा की गई है। उक्त जानकारी प्रेस क्लब तिलक भवन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद केआर शाह, नव प्रदेश उपाध्यक्ष रूपेन्द्र पैकरा, ओमप्रकाश प्रधान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, केआर राज कार्यवाहक जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्यों ने दी।
![]()

