Wednesday, October 15, 2025

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

Must Read

छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की हुई बैठक सम्पन्न

 

दिनांक 27 मई 2025 को छत्तीसगढ़ प्रदेश सदभाव पत्रकार संघ की बैठक कटघोरा स्थित वन मंडल कटघोरा विश्राम गृह में सम्पन्न हुआ।
बैठक में मुख्य अतिथि देव दत्त तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रकाश चंद अग्रवाल , प्रदेश महासचिव तिलक राज सलूजा प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष ध्रुव चंद़ा कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरतदास महंत जिला अध्यक्ष नवीन गोयल उपाध्यक्ष रामनारायण रजक जिला महासचिव व्यास नारायण यादव की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ जिसमें बांकी मोंगरा ब्लाक का गठन हुआ।
बांकी मोंगरा ब्लाक गठन में ब्लाक अध्यक्ष नंद किशोर सोनी,उपाध्यक्ष प्रणय मिश्रा,सचिव अजय कुमार चौहान,सहसचिव राजीव शर्मा ,कोषाध्यक्ष एच बी अंसारी,कार्यकारिणी अरविंद दास, विमल कुमार और सदस्य मनीष अग्रवाल,प्रकाश अग्रहरी को पद सौंप कर संघ में निष्पक्ष और ईमानदारी से कार्य करने की बात कही।
प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ माना गया है और यह समाज को अयना दिखाने का काम करती है।अगर समाज मे यह आईना रूपी पत्रकार नही होते तो लोगो को हर समस्या के जागरूक कौन करेगा।यह एक ऐसा प्लेट फार्म है जो लोगो उनकी असली चेहरा दिखाने में भी कोई चूक नही करती ।
उन्होंने बताया कि आज के समय मे सभी पत्रकार बंधुओं को आज के दौर में सावधानी रखते हुए कार्य करने की आवश्यकता है ताकी कोई लोगो को आईना दिखाने के चक्कर मे चालाकी रूपी गड्ढे में न फंस जाए।
पत्रकारिता जगत में खतरा तो बहुत है पर आप का कार्यशैली आपको ऊपर भी ले जा सकता है और नीचे भी यह आपके कार्य करने की तरीके के ऊपर निर्भर करता है।फिल हाल सभी को निडर और निष्पक्ष हो कर कार्य करने की सलाह दिए।

Loading

Latest News

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान

सड़कों की दुर्दशा पर 16 को धरना प्रदर्शन, 24 से गड्ढा नामकरण अभियान कोरबा। शहर‌ के प्रवेश मार्गो गौमाता चौक,...

More Articles Like This