Thursday, January 22, 2026

छत्तीसगढ़ में दो पैर वाला मूसवा, खा रहा है धान: सांसद श्रीमती महंत

Must Read

कोरबा। लोकसभा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत आज 20 जनवरी 2026 को कोरबा कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शामिल होने पहुंची थी। वही उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा क्षेत्र में जनमन योजना में अभी 70 और 30 का अनुपात है, अभी पूरी तरीके से यह जानकारी नहीं बताई गई है। लेकिन फिर भी जिले में अच्छा-ख़ासा डीएमएफ है, और कैसा उपयोग करना चाहिए

, यह स्कूल और नवीनीकरण पर खर्च होगा, जल जीवन के तहत बोर खोदे जाएंगे, बहुत सारी बातें बताएं हैं, जो अभी और होनी है, और हम लोग तो हैं ही जो बीच-बीच में आकर जनप्रतिनिधि हमारे प्रशासन से बात करेंगे। लेकिन हां बैठक में संतोष जनक जवाब मिला है। और हो सके तो यह कलेक्टर हमारा अच्छा काम करेंगे।छत्तीसगढ़ में धान से जुड़े सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा अभी मेरे संसदीय क्षेत्र में ऐसा मामला नहीं आया है और यह अभी उसी तरफ है और जब छत्तीसगढ़ मे दो पैर वाला मूसवा (चूहा) पैदा हो गए है, तो वही खा रहे होंगे। कुछ भी अपना निशानी तक नहीं छोड़ कर गए हैं,अच्छी बात है। कैसे खाए हैं कहां खाए हैं यह तो हमारी सरकार को बतानी चाहिए। भ्रष्टाचार करोड़ों रुपए का हो गया है। लेकिन इस संबंध में महंत जी ही बता सकते हैं क्योंकि वह नेता प्रतिपक्ष है। लेकिन धान खरीदी में काफी गड़बड़ी हुई है। धान में हुई गड़बड़ी का मुद्दा गूंजेगा संसद भवन में होगी कार्यवाही। वही इस अवसर पर जिला कांग्रेस ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनोज चौहान, कटघोरा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष राज जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरीश परसाई, रामपुर विधायक प्रतिनिधि प्रवीण ओगर सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

महाविद्यालय परिसर में डामर फैक्ट्री से बढ़ रहा है प्रदूषण, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने की शिकायत

कोरबा/कटघोरा। कृषि महाविद्यालय परिसर एवं छात्रावासों में इन दिनों गंभीर प्रदूषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। कॉलेज के...

More Articles Like This