छत्तीसगढ़ सरस्वती साइकिल योजना : सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से 57 बेटियों को दी गई नि:शुल्क साइकिल
शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासन द्वारा गांव-गांव में ही प्राइमरी स्कूल की सुविधा दी जाती है, लेकिन कई गांव में हाई स्कूल थोड़ा दूर होता है, जिसके चलते कक्षा आठवीं तक की शिक्षा पूरी करने के बाद ज्यादातर बेटियां अपनी पढ़ाई स्कूल दूर होने की वजह से छोड़ देती थी, जिसे दृष्टिगत रखते हुए छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सरस्वती साइकिल योजना शुरू की गई। इस योजना के माध्यम से कक्षा आठवीं पार कर 9वीं में जाने वाली छात्राओं को उनके आगे की शिक्षा में आवागमन हेतु सहूलियत प्रदान करने नि:शुल्क साइकिल का वितरण किया जाने लगा। सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से लाभान्वित होने वाली छात्राएं अपनी आगे की पढ़ाई भी जारी रखने लगी।
छत्तीसगढ़ शासन की योजना से छात्राओं को काफी लाभ हुआ है। सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से इस वर्ष पीएम श्री आत्मानंद स्कूल मोंगरा में 57 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया ।
छात्राओं को साइकिल वितरण के मामले में नगर पालिका अध्यक्षा सोनी झा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के माध्यम से सरस्वती साइकिल योजना के तहत 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली बेटियों को साइकिल दी जाती है। जिले में इस बार 95 छात्राओं को साइकिल प्रदान किया गया।
आगे की शिक्षा के लिए मिला प्रोत्साहन
Saraswati Cycle Yojana: भाजयुमो कोषाध्यक्ष विकाश झा ने कहा कि, प्राप्त आंकड़ों के अनुसार पहले कक्षा आठवीं के बाद बेटियों के ड्रॉप आउट की संख्या काफी थी, लेकिन इस योजना के आने के बाद से उन्हें आगे की शिक्षा के लिए प्रोत्साहन मिला है। बांकी मोंगरा शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कक्षा 9वीं में प्रवेश करने वाली बेटियों को सरस्वती साइकिल योजना के माध्यम से नि:शुल्क साइकिल दिया जाएगा। जिससे उनके घर से स्कूल तक का सफर आसान होगा और स्कूल की ओर बढ़ते साइकिल के पाहिए उनके भविष्य के प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष सोनी झा, भाजयुमो कोषाध्यक्ष विकास झा,भाजपा नेता हनुमान पांडेय, अजित केवट,
प्राचार्य एस.ढिंढोरे , एस एस पैकरा,सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे
![]()

