कोरबा। संपत्ति विवाद पर बड़े भाई ने तलवार लेकर छोटे भाई को मारने के लिए दौड़ाया। उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। मामले में पुलिस ने कर जेल भेज दिया है। आरोपी बड़े भाई को गिरफ्तार
पसान थाना के कोरबी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत जलके के तेंदूटिकरा निवासी बाबूलाल यादव (27) से उसके बड़े भाई बनवारी लाल यादव का संपत्ति को लेकर विवाद है। शनिवार को गांव में छेरछेरा त्योहार मनाया जा रहा था। इस दौरान संपत्ति बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर बनवारी लाल तलवार लेकर बाबूलाल को मारने के लिए दौड़ाया। बाबूलाल ने वहां से भागकर जान बचाई। इसके बाद कोटवार के साथ कोरबी चौकी पहुंचा और रिपोर्ट लिखाई। चौकी पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपी बनवारी लाल को गिरफ्तार कर लिया है।
![]()

