Tuesday, January 27, 2026

जंगल की आग ने ग्रामीण की झोपड़ी को किया खाक

Must Read

जंगल की आग ने ग्रामीण की झोपड़ी को किया खाक

कोरबा। गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही अब जंगलों में आग लगने की घटनाओं में भी इजाफा होने लगा है। विभिन्न क्षेत्र के जंगल आग की चपेट में आ रहे हैं जिसकी जानकारी होने के पश्चात आसपास के ग्रामवासियों द्वारा इस आग को फैलने से रोकने की कोशिश भी होती है। ग्रामीण आपस में मिलकर आग को बुझाने का प्रयास करते नजर आते हैं, लेकिन दूसरी तरफ वन विभाग के द्वारा जंगल की आग को बुझाने के लिए फायर वॉचर की टीम नियुक्त की गई होती है, जो नदारद मिलती है। कोरबा वन मंडल क्षेत्र के वनांचल गांव में भी इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। ग्राम बरपानी के जंगल में लगी आग एक ग्रामीण के घर तक जा पहुंची। आग की चपेट में उसकी झोपड़ी आ गई जिसे गांव के युवकों ने आपसी मदद से बुझाते हुए घरों के सामान को बाहर निकाल कर सुरक्षित किया। ग्रामीणों में इस बात की नाराजगी देखी जा रही है कि वन विभाग जंगल में लगने वाली आग पर सुध नहीं ले रहा है और ना ही उनकी टीम इस तरह के मामलों में आपसी समन्वय का परिचय दे रही है। फायर वॉचर भी नजर नहीं आ रहे हैं।

Loading

Latest News

बांकी मोंगरा चौपाटी बना शराबखोरी का अड्डा, प्रेस क्लब भवन के पास खुलेआम असामाजिक गतिविधियाँ

बांकी मोंगरा नगर की प्रमुख चौपाटी, जो आम नागरिकों, परिवारों एवं युवाओं के लिए मनोरंजन एवं चटपटा जायका का...

More Articles Like This