जख्मी हालत में मिला हिरण, ग्रामीणों ने वन अमले को दी सूचना
कोरबा। गर्मी की शुरुआत के साथ ही वन्य प्राणी पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में पहुंचने लगे हैं। जिले के उरगा क्षेत्र अंतर्गत कनकी सरहियानार नामक गांव में एक हिरण को जख्मी हालत में देखा गया। जिसकी सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। पशु चिकित्सक द्वारा घायल हिरण का इलाज किया गया है। बताया जा रहा है की वन से भटके हिरण को कुत्तों द्वारा दौड़ा कर काटा जा रहा था, ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाया और घायल हिरण को एक घर में सुरक्षित रखने ले आए। जिसके बाद वन अमले को सूचना दी गई है।