जटाशंकरी नाला पर पुल नहीं होने बढ़ी परेशानी
कोरबा। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत गोपालपुर से नवापारा पहुंच मार्ग पर जटाशंकरी नाला का जलस्तर बढ़ने के बाद से 8 किलोमीटर घूमकर ग्रामीणों को चैतमा जाना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी चैतमा के सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को हो रही है। 6 महीना पहले पुलिया निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है। अब बारिश के बाद ही काम शुरू हो सकेगा। जिले में रुक-रुककर हो रही बारिश से जटाशंकरी नाला का जलस्तर बढ़ा है। लंबे समय से क्षेत्र के ग्रामीण पुलिया निर्माण की मांग कर रहे हैं। नाला पार कर डोड़की, सगुना, ठाड़पखना के ग्रामीण चैतमा की ओर आवाजाही करते हैं। साथ ही वहां के हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों का भी इसी मार्ग से गुजरते हैं। मगर इन दिनों जलस्तर बढ़ने से पुलिया नहीं होने के कारण रजकम्मा से चैतमा होते हुए आवाजाही करनी पड़ रही है।