जनचौपाल में एनटीपीसी के भूविस्थापितों ने पूर्व में आत्मदाह की किए थे कोशिश, जिस पर एफआईआर के बाद न्यायालय में चालान पेश
कोरबा। जमीन अधिग्रहण के एवज में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ भूविस्थापित लगातार आंदोलन कर रहे हैं। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं होने पर प्रभावितों ने कलेक्टर जनचौपाल के दौरान खुद पर मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया था। मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। मामले में लक्ष्मण कुमार राठिया ने सिविल लाइन थाना में लिखित आवेदन पेश किया था, जिसमें कहा गया था कि 29 अगस्त की दोपहर 12.50 कलेक्टर जनचौपाल में चारपारा के रहने वाले 8 पुरूष व 4 महिलाओं द्वारा एकाएक बिना किसी पूर्व सूचना व चर्चा के अपने साथ प्लास्टिक बॉटल में भरकर लाए हुए ज्वलनशील पदार्थ को अपने ऊपर डालकर आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया गया। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया। उक्त पुरूष व महिलाओं को मौजूद अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोका गया। घटना की जानकारी जिला कार्यालय में पदस्थ अतिरिक्त कलेक्टर दिनेश नाग को दी गई थी। इस आधार पर अपराध कायम कर विवेचना शुरू की गई है। विवेचना के दौरान आरोपी राजेन्द्र कुमार पटेल 36 वर्ष, घसियाराम केंवट 30 वर्ष, गणेश कुमार केंवट 36 वर्ष, मथुराराम केंवट 36 वर्ष, रामायण प्रसाद 50 वर्ष, दयालिक विश्वकर्मा 31 वर्ष, सूरज कुमार केंवट 21 वर्ष, शुभम केंवट 28 वर्ष, सोनी पटेल 27 वर्ष, कांति बाई केंवट 40 वर्ष, मोंगरा बाई केंवट 60, सुमरिता बाई केंवट 40 वर्ष को गिरफ्तार कर मुचलका पर रिहा किया गया है। विवेचना पूर्ण कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सिद्ध पाए जाने से आरोपियों के विरूद्ध अभियोग पत्र तैयार किया गया है। जिसे न्यायालय में पेश किया गया है। मामले में पुलिस ने धारा 286, 309, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।