Friday, January 23, 2026

जनपद सदस्य, पंच व किसान मित्र शासकीय कार्य में डाल रहे बाधा, सरपंच, उप सरपंच व पंचों ने की शिकायत

Must Read

कोरबा। जिले के जनपद पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत मादन में शासकीय निर्माण कार्य के दौरान जनपद सदस्य,पंच, किसान मित्र व ग्रामीण के द्वारा बार-बार अवरोध उत्पन्न कर मानसिक-आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर जनदर्शन से लेकर एसडीएम, तहसीलदार, जनपद सीईओ,पाली थाना प्रभारी से की गई है। सरपंच सविता पैकरा सहित उप सरपंच व पंचों ने की गई शिकायत में कहा है कि ग्राम पंचायत मादन में हो रहे शासन से स्वीकृत शासकीय कार्य में बार-बार अंशुल सिंह कंवर (जनपद सदस्य), ईतवार यादव (पंच), छत्रपाल सिंह पैकरा (किसान मित्र) व गणेश टांडिया ग्रामीण के द्वारा शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न किया जा रहा है। दबाव बनाकर डराया-धमकाया जाता है जिससे मानसिक, आर्थिक रूप से क्षति हुई है। शासन से स्वीकृत मद की राशि में कमीशन की मांग किया जाता है, विगत वर्ष पूर्व ईतवार यादव (पंच) जेल जा चुके हैं। यदि इस संबंध में महिला जनप्रतिनिधियों सविता पैकरा (सरपंच) व कावेरी पटेल (उपसरपंच) को किसी प्रकार की क्षति होती है तो उक्त व्यक्ति ही जिम्मेदार होंगे। इस तारतम्य में सविता पैकरा को हॉस्पिटल में उपचार के लिए जाना पड़ा था। संबंधित सक्षम अधिकारियों से निवेदन किया गया है कि उक्त संबंध में अंशुल सिंह कंवर, ईतवार यादव, छत्रपाल सिंह पैकरा व गणेश टांडिया ग्रामीण के विरूध्द उचित कार्यवाही की जाए।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This