Tuesday, July 1, 2025

जब्त जेसीबी को चुरा ले गए चोर

Must Read

जब्त जेसीबी को चुरा ले गए चोर

कोरबा। चोरों का दुस्साहस सामने आया है। चोरों ने बालकोनगर क्षेत्र के वन परिक्षेत्र कार्यालय में अवैध उत्खनन के दौरान जब्त जेसीबी मशीन की चोरी कर ली। वनरक्षक ने इसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि वन परिक्षेत्र परिसर रूमगरा में दिलीप सिंह ठाकुर वनरक्षक के पद पर कार्यरत है। वनरक्षक का कहना है कि तीन जून को वन विभाग की टीम ने पेट्रोलिंग में थी। इस दौरान सूचना पर टीम ग्राम सरईपाली के जंगल में दबिश दी। जंगल में जेसीबी मशीन अवैध रुप से मिट्टी का उत्खनन कर रही थी। टीम ने जेसीबी मशीन क्रमांक सीजी 12 बीजू 5642 को जब्त कर लिया था। इस मशीन को वन परिक्षेत्र कार्यालय परिसर में रखा गया था। जिसे चोरों ने पार कर दिया है।

Loading

Latest News

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते में लगा है पर्दा ही...

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते...

More Articles Like This