Friday, July 18, 2025

जमीन कब्जा को लेकर हुई जमकर मारपीट, उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भलपहरी में हुई घटना

Must Read

जमीन कब्जा को लेकर हुई जमकर मारपीट, उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम भलपहरी में हुई घटना

कोरबा। खेती-बाड़ी के सीजन में उरगा थाना क्षेत्र के गांव भलपहरी में जमीन कब्जा को लेकर हुए विवाद में मारपीट का मामला सामने आया है।
भलपहरी निवासी राधेलाल कश्यप की जमीन है। इसपर राधेलाल काबिज है और खेती बाड़ी करता है। चारपारा भलपहरी स्थित इस भू-खंड को कब्जा करने की नियत से परसराम कश्यप, बनवारी कश्यप, भानू कश्यप द्वारा मिलकर पांच एकड़ कृषि भूमि पर धान बो दिया गया। एक एकड़ अन्य काबिज भूमि को बांस पोल लगाकर प्लास्टिक के जाली से घेर दिया है। इसका कश्यप ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ। दूसरे पक्ष के लोगों ने कश्यप की बांस के डंडा से पिटाई कर दी। इसमें कश्यप घायल हो गया। उसने उरगा थाना में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बॉक्स
सीजन में बढ़े विवाद के मामले
खेती- किसानी के सीजन में जमीन जायदाद को लेकर झगड़े बढ़ गए हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जमीन पर कब्जा करने को लेकर घटनाएं हो रही है, फिर भी राजस्व से विभाग जमीन से संबंधित प्रकरणों का समाधान तय समय सीमा में नहीं कर पा रहा है। यही लोगों के बीच टकराव का कारण बन रहा है। इसके पहले भी उरगा के अलावा कोरबा के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट की घटनाएं सामने आ चुकी है। उरगा थाना क्षेत्र में पहले इस प्रकार की घटना ने ग्रामीण भी मारे गए हैं। बावजूद इसके जमीन-जायदाद का विवाद थम नहीं रहा है।

Loading

Latest News

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए धराया

दो लाख रुपए रिश्वत लेते एसीबी के हत्थे चढ़ा शिक्षक, ट्रांसफर कराने के बदले 2 लाख रुपए रिश्वत लेते...

More Articles Like This