Friday, March 14, 2025

जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के दो महिला सहित पांच गिरफ्तार

Must Read

जमीन को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, एक ही परिवार के दो महिला सहित पांच गिरफ्तार

कोरबा। जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी, डंडा, फावड़ा व गैती से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उनके हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं एक महिला को भी चोटें आई है। घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोग पुलिस चौकी जा पहुंचे। पुलिस ने बलवा का जुर्म दर्ज करते हुए एक ही परिवार के दो महिला सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना मानिकपुर पुलिस चौकी अंतर्गत दादरखुर्द की है। बताया जा रहा है कि राजस्व रिकॉर्ड में दरस कुंवर के नाम पर दादर खुर्द में करीब 15 एकड़ जमीन दर्ज था। इस जमीन को गांव में रहने वाले कुछ लोगों ने अपने नाम करा लिया था। जिसे लेकर दरस कुंवर, संतु सिंह, कीर्तन बाई, मनी कंवर, समी कंवर व अन्य ने वाद दायर किया था। मामले की सुनवाई वर्ष 2008 से अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के न्यायालय में चल रही थी। मामले की सुनवाई उपरांत न्यायालय ने राजस्व रिकॉर्ड में दरस बाई व अन्य का नाम दर्ज करने आदेश जारी किया था। न्यायालय से आदेश जारी होने के बाद दरस बाई के परिजनों ने अपनी जमीन पर बाउंड्रीवाल करना शुरू कर दिया था। रविवार की सुबह भी राधिका बाई अपने भतीजा अमर सिंह के अलावा गांव में रहने वाले कुमारी बाई कंवर व दाउराम पटेल के साथ जमीन में बने मकान के मलबे को हटा रही थी। इसी दौरान धरम लाल की पत्नी सहोद्रा बाई अपने पुत्र राज कुमार, राम कुमार, श्याम कुमार व बहू पार्वती के साथ मौके पर जा पहुंची। उनके बीच जमीन पर मालिकाना हक को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस विवाद ने देखते ही देखते उग्र रूप ले लिया। दोनों पक्ष में जमकर मारपीट होने लगी। इस बीच राजकुमार और उसके परिजनों ने लाठी डंडे के अलावा फावड़ा तथा गैती से अमर सिंह पर हमला कर दिया। जब राधिका बाई बीच बचाव करने पहुंची तो उस पर भी वार कर दिया। घटना में अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन फानन उपचार के लिए कोसाबाड़ी स्थित निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को भी मामूली चोटें आई। घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोग पुलिस चौकी जा पहुंचे। पुलिस ने राधिका बाई की रिपोर्ट पर धारा 147,148,149,294,323,326,506 के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरे पक्ष की रिपोर्ट पर दाउराम व अमर के खिलाफ धारा 294,506,323,34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसे घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियों बताया जा रहा है। वायरल वीडियों में दो महिला निर्माणाधीन बाउंड्रीवाल के दीवाल को गिराते नजर आ रहे हैं। साथ ही कुछ लोगों एक युवक पर ताबड़तोड़ हमला कर रहे हैं। वहीं जमीन पर गिरा युवक खुद को बचाने का प्रयास करते नजर आ रहा है।

Loading

Latest News

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत

वनोपज सहकारी यूनियन ने जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन का किया स्वागत कोरबा। जिला पंचायत सदस्य के रूप में ऐतिहासिक...

More Articles Like This