Wednesday, July 2, 2025

जर्जर मार्ग पर चलना हो रहा दुभर, लग रहा जाम

Must Read

जर्जर मार्ग पर चलना हो रहा दुभर, लग रहा जाम

कोरबा। हर बार पेंच वर्क के नाम पर ठेकेदारों की लापरवाही के कारण सडक़ों की दुर्गति हो रही है और लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कोरबा में एसईसीएल सीजीएम कार्यालय से ट्रांसपोर्ट नगर को जाने वाले रास्ते पर तस्वीरें कुछ ऐसी ही है। ट्रेड यूनियनों के कार्यालयों से लेकर कालीबाड़ी चौक और इसके आगे के हिस्से में जहां-तहां गड्ढों की उपस्थिति के साथ बारिश और आसपास का गंदा पानी इस सीजन में सिरदर्द बना हुआ है। एक वर्ष पहले ही कुछ हिस्से का सुधार कार्य एसईसीएल के द्वारा कराया गया था। आनन-फानन में किये गए काम की न तो निगरानी की गई और न ही गुणवत्ता पर ध्यान दिया गया। इसलिए मौजूदा बदहाली को इसी को वजह माना जा रहा है। लोग चाहते हैं कि ऐसे कार्यों की जांच कराई जाए।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This