Saturday, January 24, 2026

जर्जर विद्युत पोल के गिरने का खतरा, विद्युत वितरण विभाग के अधिकारी ने ले रहे संज्ञान

Must Read

कोरबा। शहर के शारदा विहार क्षेत्र स्थित सियान सदन के सामने लगा बिजली खंभा क्षतिग्रस्त हो गया है। खंभे का निचला हिस्सा उचित देख रेख के अभाव में पूरी तरह जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। खंभे की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि वह कभी भी गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। खास बात यह है कि खंभे के ठीक सामने एक पार्क स्थित है, जहां प्रतिदिन बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक की आवाजाही बनी रहती है। सुबह-शाम लोग यहां टहलने और मनोरंजन के लिए आते हैं। इसके अलावा यह क्षेत्र एक मुख्य मार्ग पर स्थित होने के कारण दिनभर राहगीरों और वाहनों का आवागमन भी अधिक रहता है। ऐसे में खंभे का गिरना जान-माल के लिए गंभीर खतरा बन सकता है। स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग का ध्यान इस ओर आकर्षित किया है कि जर्जर खंभे को तत्काल बदला जाए या आवश्यक मरम्मत कराई जाए, ताकि किसी भी संभावित हादसे से बचा जा सके। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो किसी बड़ी अनहोनी से इनकार नहीं किया जा सकता। विद्युत विभाग को इस मामले में शीघ्र संज्ञान लेने की आवश्यकता है।

Loading

Latest News

अब खुलेगी रजगामार में हुए भ्रष्टाचार की पोल, जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का किया गया गठन, पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर की...

कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत जनपद पंचायत कोरबा के ग्राम पंचायत रजगामार में हुए निर्माण कार्यों की अब जांच...

More Articles Like This