Wednesday, July 2, 2025

जर्जर सडक़ पर आवागमन हुआ कठिन,निर्माण कार्य की देरी बनी जी का जंजाल

Must Read

जर्जर सडक़ पर आवागमन हुआ कठिन,निर्माण कार्य की देरी बनी जी का जंजाल

कोरबा। फोरलेन सडक़ के जरिये यातायात को सुगम करने पर जोर दिया जा रहा है। लोग राहत को लेकर इंतजार करने को भी तैयार है, लेकिन इसके लम्बे खींचने से लोग नाराज है। आलम यह है कि अब भी लोगों को जर्जर सडक़ सही होकर गुजरना पड़ रहा है।
एसईसीएल द्वारा जारी फंड से कुसमुंडा- तरदा सडक़ बनाई जा रही है। कामकाज की गति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2 वर्ष का लंबा समय गुजरने के बाद भी सर्वमंगला नगर तिराहे के पास सडक़ की दुर्दशा अभी भी कायम है। लोग इसके कारण बेहद परेशान है। निर्माण कम्पनी को प्रशासन ने निर्माण का ठेका दे रखा है। निर्धारित मार्ग का निर्माण जारी है पर अरसा बीतने पर भी सर्वमंगला नगर तिराहे के पास की खस्ताहाल सडक़ अभी भी पूर्ववत बनी हुई है। ऐसे में बारिश के दौरान यहां से आवाजाही मुश्किल भारी हो गई है। लोगों की शिकायत है कि बार बार ध्यानाकर्षण के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी इस ओर गंभीरता नही दिखा रहे है।एक ही रास्ते से कोयला परिवहन और सामान्य आवाजाही होने के कारण कई तरह की परेशानी पेश आ रही है। इलाके के लोग बताते है कि बारिश में काला कीचड़ और अन्य सीजन में कोल डस्ट समस्या का सबब बनता है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This