Thursday, March 13, 2025

जर्जर सडक़ व जाम को लेकर चक्काजाम, पार्षद के नेतृत्व में सडक़ पर उतरे लोग

Must Read

जर्जर सडक़ व जाम को लेकर चक्काजाम, पार्षद के नेतृत्व में सडक़ पर उतरे लोग

कोरबा। जर्जर सडक़ और भारी जाम की समस्या को लेकर पार्षद सुरती कुलदीप के नेतृत्व में गुरुवार को प्रेमनगर भैरोताल में लोगों द्वारा चक्काजाम किया गया। चक्काजाम के कारण मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई समस्या को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया था इसके बाद भी कार्रवाई नहीं होने से नाराज लोग सडक़ पर उतरकर प्रदर्शन करने मजबूर हो गए।
पार्षद व एमआईसी सदस्य सुश्री सुरती कुलदीप ने कलेक्टर को कुचेना मोड से सर्वमंगला पुल तक फोरलेन सडक़ के लंबे समय से कार्य पूर्ण नहीं होने पर आम जनता की तकलीफ से राहत दिलाने तत्काल निर्माण कार्य प्रारंभ करने और शीघ्र कार्य पूर्ण करने ज्ञापन सौंपा था। यह भी मांग की गई थी कि तत्काल गड्ढों को भर समतली करण कराई जाये । इसी तरह कुचेना मोड से सुराकछार मेन माइन तक टू लाइन सडक़ निर्माण भी बंद पड़ा है जिसका निर्माण स्टेट पीडब्ल्यूडी द्वारा कराई जा रही है ,बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से दुर्घटना हो रही है। चलना दूभर हो गया है खोलार नाला पुल क्षति ग्रस्त हो चुकी है कभी भी गंभीर दुर्घटना हो सकती है। मगर शासन प्रशासन जनता की समस्या के प्रति गंभीर नहीं है। सुरकाछर मेन गेट से बलगी चौक बायपास मार्ग भी जर्जर है। नगर निगम के समक्ष इस मार्ग को बनाने की मांग सुरती कुलदीप द्वारा की जा रही थी । कोरबा पश्चिम से कोरबा आने जाने जान जोखिम में डालकर आवागमन करना पड़ रहा है।भारी वाहनों के चलते धूल जाम से सफर मुश्किल हो चुका है। जिससे शासन प्रशासन के प्रति जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। जनता के आक्रोश का सामना स्थानीय जनप्रतिनिधियों को करना पड़ रहा है। उन्होंने तत्काल खोलार पुल का मरम्मत व समतली करण,पानी छिडक़ाव की मांग कुसमुंडा एसईसीएल महाप्रबंधक से भी की है । वहीं पांच दिवस के अंदर तत्काल मरम्मत कार्य नहीं होने पर भारी वाहनों को रोककर चक्का जाम किये जाने की चेतावनी दी गई थी। समय पर कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इस लिए आमनागरिकों के साथ 31अगस्त को सुबह से चक्काजाम शुरू कर दिया गया।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This