Thursday, March 13, 2025

जल भराव से राहत दिलाने नाली निर्माण का विस्तार की मांग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व गोकुल नगर के लोगों ने उद्योग विभाग को सौंपा ज्ञापन

Must Read

जल भराव से राहत दिलाने नाली निर्माण का विस्तार की मांग, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व गोकुल नगर के लोगों ने उद्योग विभाग को सौंपा ज्ञापन

कोरबा। इंडस्ट्रियल एरिया-गोकुल नगर मार्ग पर नाली निर्माण कार्य का विस्तार करने की मांग को लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी व गोकुल नगर सहित आसपास के अन्य रहवासियों ने जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंप है। जिसमें लोगों ने अपनी समस्या का उल्लेख करते हुए कहा है कि सीएसआईडीसी के द्वारा नाली का निर्माण किया जा रहा है, उसे लगभग 200 मीटर तक आगे बढ़ाकर मोड़ के पास कलवर्ट तक विस्तार कर बनाया जाए ताकि बारिश का पानी आगे सुचारू रूप से निस्तारित हो जाए और सडक़ पर न भरे।
वर्तमान में सीएसआईडीसी के द्वारा इंडस्ट्रियल एरिया क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए बड़े नाली का निर्माण किया जा रहा है। यह नाली इंडस्ट्रियल एरिया रोड से बिजली सब स्टेशन के किनारे गोकुलनगर-हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ जाने वाले सडक़ के बाजू से बनाया जा रहा है। इसके लिए सडक़ किनारे खुदाई भी की जा रही है। लेकिन नाली का निर्माण केवल सब स्टेशन के किनारे छोर तक ही किए जाने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। लोगों ने कहा कि इंडस्ट्रियल एरिया गोकुल नगर मार्ग पर पहले से ही जल भराव की समस्या है, बारिश के दिनों में सडक़ की हालत नदी नाले की तरह हो जाता है। जल भराव से सडक़ ही नजर नहीं आती। वाहनों को भी मार्ग से गुजरने में समस्या होती है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और मार्ग से गुजरने वाले स्कूली बच्चों को होती है। जल भराव के कारण मार्ग पर पूर्व में कई छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। लोगों ने कहा कि सीएसआईडीसी द्वारा अगर औद्योगिक क्षेत्र में नाली का निर्माण किया जा रहा है तो उसे गोकुलनगर सीसी मार्ग के बाजू से लगभग 200 मीटर आगे एसआर फूड इंडस्ट्री के पास कलवर्ट तक विस्तारित किया जाना चाहिए ताकि नाली बनने के बाद का पानी सडक़ पर न रुके और जलभराव की समस्या और भी ज्यादा विकराल न हो । क्योंकि आधे-अधूरे नाली निर्माण होने से बारिश के दिनों में लोगों की समस्या काफी बढ़ जाएगी। इसलिए समस्या से निपटने नाली निर्माण कार्य का विस्तार होना चाहिए। समस्या को लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गोकुल नगर और आसपास के अन्य रहवासी पंकज शर्मा, नरेश कुमार पांडेय,यूपी सिंह,नरेश कुमार पांडेय,देवनाथ केवट,टीआर तिवारी,ओंकार दुबे,रंजीत शर्मा व अन्य लोगों ने उद्योग विभाग के महाप्रबंधक को ज्ञापन देकर स्थानीय लोगों की समस्या से अवगत कराया है। लोगों की मांग पर उद्योग विभाग के महाप्रबंधक टीआर कश्यप ने आश्वस्त किया है कि सीएसआईडीसी के तकनीकी अमले और उनके द्वारा मौके का निरीक्षण समस्या के निराकरण का प्रयास किया जाएगा।
बॉक्स
खस्ताहाल सडक़ पर भर जाता है पानी
गोकुल नगर और हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मार्ग पर जल भराव की समस्या काफी गंभीर है। वर्षों पूर्व बने सीसी रोड की हालत भी अब खराब हो चुकी है। वहीं बरसात में खस्ताहाल सडक़ पर सभी तरफ से पानी जमा हो जाता है वहीं मार्ग के किनारे एंक्रोचमेंट की वजह से भी सडक़ की तरफ ढलान हो गया है जिसके कारण बारिश का पानी किनारे से बहने की जगह सडक़ पर ही जमा जमा हो जाता है। आगे तक नाली निर्माण होने से समस्या का कुछ समाधान किया जा सकता है। लोगों ने कहा कि फिलहाल विभाग को पत्र देकर समस्या से अवगत कराया गया है अगर समस्या का निराकरण नहीं होता है तो भविष्य में आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे इसके लिए संबंधित विभाग जिम्मेदार होगा।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This