Wednesday, July 2, 2025

जवाली में मिला अति दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन

Must Read

जवाली में मिला अति दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन

कोरबा।कटघोरा वन मण्डल अन्तर्गत जवाली बस्ती में अति दुर्लभ वन्य प्राणी पैंगोलिन पाया गया है। पैंगोलिन यहां कहां से आया इस बात की जानकारी नहीं मिल सकी है। लोगों ने जानवर को पकडक़र पिंजरे में कैद कर लिया, फिर वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचे वन अमले ने पैगोलिन को अपने कब्जे में लिया फिर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया।
कोरबा जिला जैव विविधताओं वाला क्षेत्र है। यहां के जंगलों में कई तरह के दुर्लभ वण्य प्राणी मौजूद है,जो समय समय पर रिहायशी ईलाकों में पहुंच जाते हैं। ऐसा ही कुछ कटघोरा के जवाली क्षेत्र में हुआ जहां दुर्लभ वण्य प्राणी पैंगोलिन पहुंच गया। पैंगोलिन को देखते ही लोग आश्चर्य चकित हो गए। जिसके बाद लोगों ने उसे पिंजरे में कैद कर लिया और वन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पैंगोलिन को अपने कब्जे में लिया फिर जंगल में छोड़ दिया। गौरतलब है कि पैंगोलिन अति दुर्लभ वण्य प्राणीयों की श्रेणी में आता है जिसके तस्करी के मामले हमेशा सामने आते रहते हैं। नेपाल और चीन में इसकी काफी मांग है,जिसके खालों से दवाईयां बनाई जाती है।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This