Friday, January 23, 2026

जवाली मे त्रिदिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य आयोजन

Must Read

जवाली मे त्रिदिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का भव्य आयोजन

सतनाम कल्याण समिति के तत्वाधान में वर्ष 2025 में ग्राम जवाली स्थान जोड़ा जैत खम्ब मोहल्ला विकासखंड कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ में त्रिदिवसीय गुरु घासीदास जयंती समारोह का बड़े हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ किए जाने का निर्णय लिया गया है विगत 38 वर्षों की परंपरा का निर्वहन करते हुए इस वर्ष भी यह योजना समाज की एकता संस्कृति और आध्यात्मिक चेतना को सशक्त करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है जिसका शुभारंभ दिनांक 29 दिसंबर 2025 सोमवार शाम 6:00 बजे से होगा प्रथम दिवस पर विधिवत पूजन आरती के पश्चात पंथी नृत्य रिकॉर्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमें विशेष नगद पुरस्कारों एवं सांत्वना पुरस्कार प्रत्येक पंथी दल को प्रदान किए जाएंगे दूसरे दिन 30 दिसंबर 2025 मंगलवार को राज्य भर के अन्य जिलों से आए हुए पंक्ति नृत्य कलाकारों द्वारा पारंपरिक पंथी नृत्य सांस्कृतिक प्रस्तुति आदि जाएगी जिसमें सतनाम पंथ की समृद्धि संस्कृति परंपरा का सजीव प्रदर्शन होगा ।
तृतिय समापन दिवस 31 दिसंबर 2025 बुधवार को वर्ष के अंतिम दिन डीजे साउंड के साथ परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसे शाम 5:00 बजे जोड़ा जैत खम्ब में पूजा अर्चना आरती के पश्चात रात्रि 8:00 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम में रात्रि जागरण सांस्कृतिक कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय गायिका तारा कुलकर्णी द्वारा प्रस्तुत मोर छत्तीसगढ़ धरोहर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक पारंपरिक लोक कला मंच की प्रस्तुति किया जाना निर्धारित है। तीन दिनों के कार्यक्रम में गुरु घासीदास बाबा जी के जीवन संदेश परम पूज्य संत शिरोमणि गुरु घासीदास बाबा जी छत्तीसगढ़ की महान आध्यात्मिक विभूति थी उन्होंने समाज को सतनाम का संदेश दिया जिसका मूल अर्थ है सत्य की मार्ग पर चलना बाबा जी ने जाति पाति ऊच नीच और भेदभाव का विरोध करते हुए समानता मानवता अहिंसा सदाचार और सत्य को जीवन का आधार बताया उनका प्रमुख संदेश था मनखे मनखे एक समान जो आज भी सामाजिक समरसता और भाईचारे की प्रेरणा देता है उन्होंने जैत खम्ब की स्थापना कर सतनाम पथ को एक संगठित आध्यात्मिक दिशा प्रदान की और समाज को नशा मुक्ति नैतिकता तथा कर्म प्रधान जीवन की ओर अग्रसर किया ।समाज के लिए प्रेरणा स्वरूप यह त्रिदिवसीय समारोह केवल उत्सव नहीं बल्कि गुरु घासीदास बाबा जी क्या दर्शन को आत्मसात करने का अवसर है सतनाम कल्याण समिति ने समस्त समाज सर्व समाज पूरे ग्राम के श्रद्धालु एवं क्षेत्र वासियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने एवं बाबा जी की संदेशों को अपने जीवन में उतारने की अपील की है गुप्त कार्यक्रम में शुभारंभ के अवसर पर ग्राम के सरपंच एवं जनपद सदस्य सतनामी समाज के प्रमुख सियान वही समापन सत्र में क्षेत्र की विधायक श्री प्रेमचंद पटेल जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे और उपस्थित समाज के उत्साह वर्धन हेतु उपस्थित होंगे आयोजन को सफल बनाने के लिए सतनाम समाज को मानने वाले एवं समाज कार्यों में रुचि रखने वाले लोगों द्वारा सतनाम कल्याण समिति का गठन किया गया है समिति द्वारा प्रत्येक परिवार से सहयोग राशि एकत्रित की गई है समाज के प्रमुखों को व्यापक स्तर पर आमंत्रण दिया गया है ।

Loading

Latest News

ग्राम पंचायत धनगांव में 15 वें वित्त की राशि में भ्रष्टाचार, पूर्व सरपंच और पंचों ने सचिव तथा करारोपरण...

More Articles Like This