Saturday, September 13, 2025

जिला पंचायत के तत्वाधान मे बिहान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन

Must Read

जिला पंचायत के तत्वाधान मे बिहान योजना अंतर्गत जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन

कोरबा। जिला पंचायत कोरबा के तत्वाधान में बिहान योजना अंतर्गत 8 सितंबर से 12 सितंबर 2025 तक जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी 5 जनपद में से जनपद कोरबा, कटघोरा, करतला, पाली एवं पोडीउपरोड़ा के बैंकों से कुल 121 व्यक्तिगत महिला उद्यमीयों को 130.30 लाख का उद्यम ऋण की स्वीकृति प्रदाय किया गया एवं 11 उद्यमी को 10.40 लाख की राशि वितरण किया गया। वही उक्त जनपद स्तरीय महिला उद्यमी ऋण मेला जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ, जिसमे कोरबा जनपद पंचायत में 38.10 लाख, 35 उद्यमी, कटघोरा जनपद पंचायत में 22.20 लाख, 20 उद्यमी, करतला जनपद पंचायत में 23 लाख, 19 उद्यमी, पाली जनपद पंचायत में 26 लाख, 26 उद्यमी, एवं पोड़ीउपरोड़ा जनपद पंचायत में 21 लाख, 21 उद्यमी को स्वीकृत किया गया। वही इस अवसर पर जिला स्तर से सा-धन संस्था के डीएच प्रणव देवांगन, जनपद से सभी ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, एरिया कोऑर्डिनटर एवं अन्य जनपद स्तरीय NRLM स्टाफ के सहयोग से तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा एवं अग्रणी जिला प्रबंधक, स्टेट बैंक कोरबा के मार्गदर्शन से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। वही यह आयोजन महिलाओं की आर्थिक प्रगति और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की दिशा में एक महातपूर्ण कदम है।

Loading

Latest News

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं,

विधायक राठिया ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, रामपुर क्षेत्र में बनी है मूलभूत समस्याएं, कोरबा। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में मूलभूत...

More Articles Like This