जिले के बॉक्सरों ने जीते 2 रजत व 5 कांस्य पदक
कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं जिला बिलासपुर बॉक्सिंग संघ द्वारा 17वीं सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता 11 से 13 जुलाई तक रेलवे बॉक्सिंग स्टेडियम बिलासपुर में आयोजित हुई। जिसमें सभी जिले के बॉक्सरों ने इस भाग लिया।प्रतियोगिता में कुमार शर्मा के नेतृत्व में कोरबा जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन एवं ड्रेगन मार्शल आर्ट एकेडमी से 9 बॉक्सरों ने भाग लेकर 2 रजत व 5 कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। पदक जीतने वाले बाक्सरों में बालक वर्ग से हाशिम अली रजत पदक, इशाक कुजूर कांस्य पदक, गुलशन बोरकर कांस्य पदक, अर्पित दुबे कांस्य पदक, अथर्व शर्मा कांस्य पदक, बालिका वर्ग में हर्षिता केवट, सिद्धि सारथी रजत पदक, गौरी कर्ष कांस्य शामिल हैं।