Tuesday, July 1, 2025

जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर की गयी सख्त कार्यवाही, 2 जेसीबी, 3 ट्रैक्टर और एक टिपर जब्त, वाहन मालिकों ने किया विरोध

Must Read

जिले के सीतामढ़ी क्षेत्र में अवैध रेत खनन पर की गयी सख्त कार्यवाही, 2 जेसीबी, 3 ट्रैक्टर और एक टिपर जब्त, वाहन मालिकों ने किया विरोध

कोरबा। जिले में अवैध रेत खनन के खिलाफ जिला प्रशासन कोरबा ने एक बड़ी कार्यवाही की है। जानकारी के अनुसार शहर के सीतामढ़ी रेत घाट के पास मुख्य मार्ग पर प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापा मारा। टीम ने दो जेसीबी मशीन, बिना नंबर प्लेट की तीन ट्रैक्टर और एक टिपर को जब्त किया। वही उक्त कार्यवाही के दौरान वाहन मालिक मौके पर पहुंचे और विरोध करने लगे। लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी और कार्यवाही जारी रखी।एसडीएम सरोज महिलांगे ने बताया कि यह कार्यवाही उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में ऐसी कार्यवाही चल रही है। संयुक्त टीम में खनिज विभाग, परिवहन विभाग और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल थे। बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर परिवहन विभाग अलग से कार्यवाही करेगा। वही कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने नए आदेश जारी किए हैं। जिसके अंतर्गत नया बस स्टैंड चौक से टी.पी. नगर चौक तक बस और ट्रैक्टर का संचालन शाम 5 बजे से अगले आदेश तक प्रतिबंधित रहेगा। निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रैक्टर सीतामढ़ी से ओवर ब्रिज होकर राताखार, तुलसी नगर स्टेडियम और सीएसईबी चौक से मुड़ापार निहारिका की तरफ जा सकेंगे। उनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी।

Loading

Latest News

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते में लगा है पर्दा ही...

मंत्री के आगमन के सजावट से घायल हुआ पूर्व कर्मी तेज हवा से उडक़र बाइक पर गिरा पर्दा, रास्ते...

More Articles Like This