जिले में चलेगा स्वच्छता ही सेवा अभियान पखवाड़ा, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छोत्सव की थीम पर होगा आयोजन
कोरबा। कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में मंगलवार को समय सीमा की बैठक के पश्चात स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अंतर्गत प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर अजीत वसंत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। वही बैठक में कलेक्टर ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान स्वच्छोत्सव थीम पर व्यापक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अभियान में तिथिवार विभिन्न गतिविधियों का आयोजन सुनिश्चित करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित कर गंदगी और कचरे के ढेरों की सफाई करना, सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें केंद्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना तथा पर्यावरण अनुकूल और जीरो वेस्ट तरीके से कार्यक्रमों का आयोजन करना है। वही स्वच्छता ही सेवा अभियान-2025 में पाँच प्रमुख गतिविधियों पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित किया जाएगा जिसमें स्वच्छता लक्षित इकाइयों (सी टी यू) का रूपांतरण के तहत गांवों में गंदगी और कचरे से भरे स्थानों की पहचान कर आई.टी. पोर्टल पर मैपिंग की जाएगी। समयबद्ध श्रमदान के माध्यम से सफाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा।स्वच्छ सार्वजनिक स्थल के अंतर्गत बस स्टैंड, धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थल, व्यवसायिक परिसर, शासकीय संस्थान, पंचायत भवन तथा हाट-बाजार जैसी सार्वजनिक जगहों की सफाई अभियान के तहत की जाएगी। सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के तहत स्वच्छाग्रही एवं सफाई मित्रों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक उपचार उपलब्ध कराया जाएगा और उन्हें केंद्र एवं राज्य की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा।स्वच्छ हरित उत्सव के तहत पर्यावरण अनुकूल एवं जीरो वेस्ट त्योहारों का आयोजन कर सतत विकास की दिशा में जागरूकता बढ़ाई जाएगी। स्वच्छता के लिए जन जागरूकता के अंतर्गत ‘सुजल स्वच्छ गांव’, ‘कचरे से कला’, ‘स्वच्छ स्ट्रीट फूड’, ‘प्लास्टिक प्रदूषण निवारण अभियान’, तथा ‘3 आर (रिड्यूस,रियूज रीसाइकल)’ सिद्धांतों पर आधारित विशेष गतिविधियों का आयोजन कर जनभागीदारी बढ़ाई जाएगी।कलेक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों से अभियान में सक्रिय भागीदारी करने के निर्देश दिए और कहा कि यह कार्यक्रम समाज को स्वच्छ, स्वस्थ एवं पर्यावरण अनुकूल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वही बैठक में सीईओ जिला पंचायत दिनेश कुमार नाग सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()




























