Thursday, September 11, 2025

जीएसटी सुधार में एक नए क्रांतिकारी आर्थिक युग का सूत्रपात: धरमलाल कौशिक

Must Read

जीएसटी सुधार में एक नए क्रांतिकारी आर्थिक युग का सूत्रपात: धरमलाल कौशिक

 

कोरबा। प्रेस क्लब कोरबा तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक धरमलाल कौशिक ने जीएसटी 2.0 के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। वही इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी, महापौर संजू देवी राजपूत, निवर्तमान जिलाध्यक्ष राजीव सिंह एवं पूर्व महापौर जोगेश लांबा भी उपस्थित रहे।

भारत एक आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर

धरमलाल कौशिक ने कहा कि जीएसटी 2.0 से खुशहाल है पूरा देश, प्रगति की ओर अग्रसर पूरा प्रदेश। वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक राष्ट्र–एक टैक्स की भावना के साथ आगे बढ़ रहा है। वही 1 जुलाई 2017 को लागू हुए जीएसटी के बाद अब अगली पीढ़ी के सुधार से भारत आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है।

*किसानों और उद्योगों को होगा लाभ*

नए सुधार से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को बड़ा लाभ मिलेगा। वस्त्र उद्योग और हस्तशिल्प को विशेष प्रोत्साहन मिलेगा। किसानों की लागत क्षमता घटेगी और आमदनी बढ़ेगी क्योंकि ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, रोटावेटर पर जीएसटी घटाकर मात्र 5% कर दिया गया है। साथ ही स्वास्थ्य बीमा और जीवन बीमा उत्पादों पर कर समाप्त किया गया है, जो सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम है।

छत्तीसगढ़ को 6200 करोड़ का प्रोत्साहन

धरमलाल कौशिक ने बताया कि छत्तीसगढ़ को आर्थिक सुधार और उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए 6200 करोड़ रुपए की प्रोत्साहन राशि प्राप्त हुई है। यह मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में बेहतर आर्थिक प्रबंधन का परिणाम है। जीएसटी काउंसिल को संघीय लोकतंत्र का बेहतरीन मॉडल बताते हुए उन्होंने कहा कि सभी निर्णय सर्वसम्मति से लिए जाते हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली इस काउंसिल में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री श्री ओपी चौधरी ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Loading

Latest News

ब्रेकिंग……CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी जवान हुआ गिरफ्तार

ब्रेकिंग......CG: मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक से पहले दो आदिवासियों की गोली मारकर हत्या, दहला कोयलांचल, आरोपी...

More Articles Like This