Sunday, January 25, 2026

झोरा घाट में हुआ पत्रकार संघ की विशेष बैठक,प्रदेश आए मुखिया

Must Read

कोरबा छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ की विशेष बैठक साथ में वन भोज कार्यक्रम शुक्रवार को कटघोरा के मनोरम झोराघाट डैम में आयोजित हुआ। इसमें कोरबा जिले के सभी ब्लॉकों के साथ-साथ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी एवं पत्रकार बड़ी संख्या में शामिल हुए।

वन भोज के दौरान पत्रकारों ने भरपूर मनोरंजन का लुत्फ उठाया। सभी ने अपने-अपने अंदाज में बॉलीवुड एवं क्षेत्रीय फिल्मों के लोकप्रिय गीत गाकर वातावरण को खुशनुमा बना दिया। इसके बाद औपचारिक बैठक प्रारंभ हुई।

प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने पत्रकार बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन के संस्थापक संरक्षक एवं रायपुर के वरिष्ठ पत्रकार शंकर पाण्डेय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सद्भाव पत्रकार संघ निरंतर प्रगति पथ पर अग्रसर है। विभिन्न चुनौतियों व रुकावटों के बावजूद हम विचलित नहीं होंगे, बल्कि एकजुट होकर आगे बढ़ते रहेंगे।

उन्होंने बताया कि आगामी 7 दिसंबर (रविवार) को चांपा के सिवनी में प्रदेश स्तरीय विशाल पत्रकार सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। श्री तिवारी ने कोरबा जिले सहित पूरे प्रदेश के सभी पत्रकारों से अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।

प्रदेश महासचिव प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने कोरबा जिले की सभी इकाइयों के पत्रकारों से नए सदस्यता अभियान में सहयोग तथा पुराने सदस्यों का नवीनीकरण करने का आग्रह किया। इस दौरान लगभग सभी उपस्थित सदस्यों ने नया सदस्यता फॉर्म भरकर जमा कर दिया।

उपस्थित सभी पत्रकारों ने आमंत्रण स्वीकार करते हुए 7 दिसंबर के सम्मेलन में अवश्य शामिल होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से देवदत्त तिवारी प्रदेश अध्यक्ष, प्रकाश चंद्र अग्रवाल प्रदेश महासचिव, संतोष मिश्रा प्रदेश मीडिया प्रभारी,कमल वैष्णव……..,फिरत दास महंत…….,दिपक शर्मा संभागीय उपाध्यक्ष,नवीन गोयल जिलाध्यक्ष, नरेंद्र कुमार सोनी ब्लाक अध्यक्ष, प्रदीप पटेल ब्लाक अध्यक्ष, विनोद बघेल ब्लाक अध्यक्ष मस्तुरी, तारकेश्वर पटवा अध्यक्ष पाली,बी एन यादव जिला महासचिव, हरिशंकर साहू,विमल कुमार,नरेश कुमार चौहान,अजय कुमार सचिव बाकीमोंगरा,धनेश देवांगन,विशेषर प्रसाद साहू, संतोष राजवाड़े,एच बी अंसारी, सुनील कुर्रे,प्रणय मिश्रा, किशोर महंत, साकेत वर्मा, देवानंद देवांगन, प्रकाश कुमार, अशोक दिवान, प्रदीप कुमार पटेल, संजय आजाद,अनुज पाठक, आदि पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Loading

Latest News

छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर जनरेशन कंपनी, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम, एचटीपीएस में मुख्य अभियंता ने दिलाई मतदान करने की शपथ

कोरबा। हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम में मतदाता दिवस (25 जनवरी) के अवसर पर शनिवार को मतदाता जागरुकता...

More Articles Like This