Wednesday, July 2, 2025

टमाटर 120 तो सब्जियों ने भी मारी सेंचुरी,किचन के बढ़ते बजट से गृहणियां परेशान

Must Read

टमाटर 120 तो सब्जियों ने भी मारी सेंचुरी,किचन के बढ़ते बजट से गृहणियां परेशान

कोरबा। मॉनसून जितना लोगों को सुकून दे रहा है। उतना ही किचन के बढ़ते बजट से गृहणियां परेशान हैं, क्योंकि पहले तो सिर्फ कड़ाही से टमाटर गायब हो रहा था, लेकिन अब लगता है सब्जियां भी कड़ाही से गायब हो जाएंगी। कीमतों के आधार पर टमाटर पहले ही सब्जी मार्केट में 150 रूपए के करीब जा चुका है, लेकिन दूसरी सब्जियों ने भी शतक बनाकर रिकॉर्ड कायम कर लिया है। सब्जी मार्केट में टमाटर सौ रुपए पार करके पिच पर टिका है, लेकिन अब उसके साथी फूल गोभी, खेक्सा, शिमला मिर्च, बींस, अदरक, करेला जैसी सब्जियां आम आदमी की पहुंच से दूर हो रही है। इन सभी सब्जियों के दाम 100 रुपये से लेकर 320 रुपये प्रति किलो है। स्थानीय स्तर पर सब्जी की आवक नहीं है जिसके कारण सब्जी दूसरे राज्यों से मंगाई जा रही है। इस वजह सब्जियों के दाम में उछाल देखने को मिल रहा है। पिछले 15 दिनों से अधिकांश सब्जियों के दाम 60-80 रुपये से लेकर 100 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए हैं, जिससे गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के थाली का स्वाद बिगड़ चुका है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगस्त के प्रथम सप्ताह से सब्जियों के दाम में गिरावट आएगी। आने वाले समय में स्थानीय बाजारों से सब्जियों की आवक होने लगेगी और सब्जी के दाम कम होंगे। सब्जियों के दाम बढऩे की वजह से पहले की तुलना में ग्राहक कम मात्रा में सब्जी की खरीदी कर रहे हैं। पहले ग्राहक टमाटर 2 से 3 किलो खरीदा करते थे, लेकिन दाम बढऩे के बाद लोग आधा किलो टमाटर या फिर एक पाव टमाटर से काम चला रहे हैं।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This