कोरबा। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डेंगुरनाला के पास गुरुवार रात ट्रांसपोर्टर अखिलेश सिंह के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना हुई। फॉर्च्यूनर में तोडफ़ोड़ की गई। आरोपियों ने चाकू की नोक पर पर्स और अन्य सामान लूट लिया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अखिलेश सिंह टीपी नगर से अपना काम खत्म कर अपने घर लौट रहे थे। डेंगुरनाला के पास पहुंचते ही आधा दर्जन लोगों ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया। उन्होंने गाड़ी रुकवाकर अखिलेश सिंह के साथ मारपीट की और लूट को अंजाम दिया। पीडि़त ने तत्काल सीएसईबी चौकी पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की और कुछ ही घंटों के भीतर छह लोगों को पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, जबकि तीन बालिग हैं। पूछताछ में यह भी सामने आया कि इन आरोपियों ने अखिलेश सिंह से पहले भी कई लोगों के साथ मारपीट और वाहनों में तोडफ़ोड़ की थी, लेकिन उन मामलों की शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं हुई थी।
![]()

