Saturday, December 13, 2025

ट्रांसफार्मर के खुले बाक्स दे रहे हादसों को आमंत्रण, बारिश होते ही हादसे का बढ़ जाएगा खतरा

Must Read

ट्रांसफार्मर के खुले बाक्स दे रहे हादसों को आमंत्रण, बारिश होते ही हादसे का बढ़ जाएगा खतरा

कोरबा। शहर के गली-मोहल्लों सहित मुख्य मार्गों पर लगे ट्रांसफार्मर बाक्स खुले होने के कारण बारिश होते ही हादसे का खतरा बढ़ जाएगा। इसके पीछे कारण यह है कि इसकी ऊंचाई जमीन से काफी कम होने से पानी पड़ते ही शार्ट-सर्किट के चलते बिजली खंभों में करंट भी आ सकता है। इससे मवेशियों के लिए जानलेवा होने के साथ इंसानों के लिए खतरा साबित हो सकता है। इसके बाद भी इसे बंद करने न तो अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही कर्मचारी, इससे काम करने के बाद वैसे ही छोडक़र चले जाते हैं। उल्लेखनीय है कि विद्युत विभाग द्वारा शहर के मुख्य मार्ग व गली-मोहल्लों में लगाए गए ट्रांसफार्मर बाक्स ज्यादातर खुला छोड़ा गया है। इसको लेकर हमेशा स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना रहता है। वहीं लोगों की मानें तो ट्रांसफार्मर के नीचे लगे बाक्स जमीन से दो या तीन फीट की ऊंचाई पर रहती है, जो बच्चों व जानवरों के पहुंच में आसानी से आ जाता है। ऐसे में शाम होते ही ज्यादातर बच्चे घर के बाहर खेलते नजर आते हैं। इस दौरान अगर कोई बच्चा वहां पहुंच जाता है तो बड़ा हादसा हो सकता है। इसके बाद भी विभाग द्वारा इसे बंद करने की जहमत नहीं उठाई जा रही है। हालांकि देखा जाए तो यह बाक्स साल में दो-चार माह ही बंद रहा है बाकी के समय किसी ढक्कन टूट जाता तो किसी को काम करने के बाद खुला छोड़ दिया जाता है। इससे ज्यादतर समय यह बाक्स खुला ही पड़ा रहता है।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This