Friday, November 22, 2024

ट्रेनों की बिगड़ी चाल, सफर का मजा किरकिरा, पैसेंजर ट्रेनों के बाद अब एक्सप्रेेस भी चल रही विलंब से

Must Read

ट्रेनों की बिगड़ी चाल, सफर का मजा किरकिरा, पैसेंजर ट्रेनों के बाद अब एक्सप्रेेस भी चल रही विलंब से

कोरबा। क्रिसमस और फिर शीतकालीन छुट्टियों को देखते हुए बड़ी संख्या में लोग फैमिली समेत घूमने-फिरने जाने के लिए प्लान बनाए हैं, लेकिन ट्रेनों की बिगड़ी चाल सफर का मजा किरकिरा कर रही है। पैसेंजर ट्रेनों के बाद अब एक्सप्रेेस ट्रेनों की चाल भी बिगड़ी हुई है। एक्सप्रेस ट्रेनें भी दो से तीन घंटे तक विलंब से चल रही है। ऐसे में यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ रहा है। मुंबई-हावड़ा मेल, पुरी-जोधपुरी जैसे सुपरफास्ट ट्रेनें कई घंटें विलंब से पहुंच रही है तो जनशताब्दी, अहमदाबाद, उत्कल एक्सप्रेस जैसे एक्सप्रेस ट्रेन भी कभी अपने टाइम पर नहीं पहुंच पा रही। ऐसे में घंटों विलंब करना पड़ रहा है। इससे सफर एजांय करने के बाद लोगों को मुसीबतों भरा लग रहा है। परेशानी झेलनी पड़ रही है।आगामी कुछ दिनों में क्रिसमस, शीतकालीन और नववर्ष है। इसके चलते ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ी है। लेकिन लगातार ट्रेनों की बिगड़ी चाल ने यात्रियों को परेशान कर रखा है। ट्रेनों में सफर के लिए बड़ी संख्या में लोग स्टेशन पहुंचते हैं जहां ट्रेन के इंतजार में घंटों स्टेशन में ही बिताना पड़ रहा है।जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन में यात्रियों को ट्रेनों को लेकर आने-जाने वाले एनाउंसमेंट नहीं सुनाई देने की समस्या होती है।
बॉक्स
कोविड के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए दिन में चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों में स्लीपर क्लास की टिकट जारी की जाती थी। स्लीपर टिकट मिलने से यात्री जनरल कोच के बजाए स्लीपर कोच में कम दूरी की यात्रा आसानी से कर पाते थे। यह सुविधा कोविड-19 से पहले तक जारी थी, लेकिन कोविड के बाद से इसे रेलवे प्रशासन ने बंद कर दिया है, जिसके कारण कोरबा से बिलासपुर या रायपुर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर कोच की बजाय जनरल कोच में सफर करने बाध्य होना पड़ता है। जनरल कोच में सीट संख्या कम होने से यात्रियों को राहत नहीं मिल पाती है।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This