Tuesday, October 14, 2025

ट्रेलर के पलटते ही सडक़ पर बिखर गया राखड़, वाहन चालक घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

Must Read

ट्रेलर के पलटते ही सडक़ पर बिखर गया राखड़, वाहन चालक घायल, राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल

कोरबा। गुरुवार की सुबह लगभग 5 बजे दर्री से राखड़ लेकर पाली की ओर आ रही ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 5090 पाली के निकट नेशनल हाइवे पाली कोसाबाड़ी के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना में वाहन चालक घायल हो गया। उसे राहगीरों की मदद से पाली सामुदायिक स्वस्थ केंद्र ले जाया गया। वाहन के पलटने से इसमें लोड राखड़ सडक़ पर बिखर गया। लोगों ने बताया कि वाहन की तेज रतार होने के कारण चालक का नियंत्रण खो गया इससे यह हादसा हुआ।गौरतलब है कि कोरबा में विभिन्न कंपनियों का राखड़ बांध स्थित है। यहां से रोजाना भारी मात्रा में राख को ट्रेलर या हाइवा पर लोड कर अलग-अलग दिशाओं में भेजा जा रहा है। इस कार्य में कई ट्रांसपोर्ट कंपनियां शामिल हैं जो भाड़े पर गाड़ी लेकर राख का परिवहन कर रही है, लेकिन तय मापदंडों के अनुसार राख का परिवहन नहीं हो रहा है। इससे लोगों के लिए गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। सबसे गंभीर स्थित वायु प्रदूषण को लेकर हो रही है। यहां से राख लेकर आने-जाने वाली अधिकतर गाडिय़ां तिरपाल से सही तरह राख को नहीं ढंक रही है। जिस मार्ग से ये गाडिय़ां आना-जाना करती हैं उस पर राख उड़ रही है और लोगों के चलने से राख के कण लोगों के आंख में समा जाते हैं। सांस से फेफड़ों में पहुंच रही है इससे समस्या हो रही है। पहले से जहां-तहां राख फेंका गया है यह भी गंभीर समस्या है।

Loading

Latest News

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी,

कटघोरा थाना क्षेत्र में बढ़ी चोरों की सक्रियता, कोरियर ऑफिस और सूने मकान में हुई चोरी, कोरबा जिले में चोरों...

More Articles Like This