Tuesday, July 1, 2025

ठेका कर्मियों के वेतन वृद्धि को हरी झंडी

Must Read

ठेका कर्मियों के वेतन वृद्धि को हरी झंडी

कोल इंडिया लिमिटेड मुख्यालय में 11 वें वेतन समझौता के तहत गठित ज्वांइट कमेटी यानी हाई पॉवर कमेटी की बैठक हुई। इस बैठक में ठेका कामगारों की वेतन वृद्धि पर निर्णय लिया गया है। वेतन वृद्धि का सीआईएल और उसकी अनुषांगिक कंपनियों में खनन कार्यों में लगे लगभग 65,000 ठेकेदारों के श्रमिकों को लाभ होगा। बताया गया है कि कोल सेक्टर के ठेका कामगारों को भारत सरकार द्वारा हर छह माह यानी अप्रेल एवं अक्टूबर में की जाने वाली वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा। इस बैठक में सीआईएल प्रबंधन के संबंधित अधिकारियों सहित बीएमएस से दिलीप मुरलीधर, एचएमएस से नाथूलाल पाण्डेय, एटक से रमेन्द्र कुमार, सीटू से मिथिलेश सिंह सम्मिलित हुए। इससे पहले एपेक्स जेसीसी की बैठक होनी थी, लेकिन सीआईएल चेयरमैन के नहीं होने के कारण इसे स्थगित कर दिया गया।

Loading

Latest News

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों का बना है आतंक

साफ सफाई और बिजली की समस्या है व्याप्त, पार्षद ने जनदर्शन में की शिकायत, वार्ड क्रमांक 21 में कुत्तों...

More Articles Like This