Thursday, March 13, 2025

ठेकेदार की लापरवाही, बड़े हादसे का खतरा, कार्य में भारी अनियमितता, मानिटरिंग का दिख रहा अभाव

Must Read

ठेकेदार की लापरवाही, बड़े हादसे का खतरा, कार्य में भारी अनियमितता, मानिटरिंग का दिख रहा अभाव

कोरबा। विद्युत वितरण विभाग में ठेकेदारों की लापरवाही चरम पर है। वनांचल क्षेत्र में एक ठेकेदार ने अपने कार्य में ऐसी लापरवाही की है, जिससे बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। ठेकेदार द्वारा किया गया भारी अनियमित कार्य मानिटरिंग के अभाव की पोल खोल रहा है। कोरबा कहने को तो ऊर्जाधानी है, लेकिन आज भी कोरबा जिला में कई ऐसे जगह हैं जहा पूर्ण रूप से विद्युत व्यवस्था नहीं होने के कारण लो वोल्टेज की समस्या है। करतला विद्युत वितरण केंद्र के अन्तर्गत आने वाले ग्राम बरपाली(जिल्गा)में लो वोल्टेज की समस्या को देखते हुए बरपाली(जिल्गा) के मस्जिद के पास एक और ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य किसी ठेकेदार को दिया गया है। उसके द्वारा आज से लगभग एक सप्ताह पहले कार्य कराया गया है, जिसमें खुलकर लापरवाही किया गया है जिसके कारण विद्युत पोल अभी से झुक रहा है। साथ ही विद्युत तार जैसे मकड़ी जाल बनाया गया है, ऐसा दिख रहा है। चूंकि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित होने के कारण विद्युत तार को मजबूती के साथ सफाई से कार्य करने की जरूरत है लेकिन हुआ इसका विपरीत है।तस्वीर में साफ दिख रहा है कि सीमेंट के विद्युत खंभे को लगाने के बाद इसके निचले हिस्से को कंक्रीट नहीं किया गया है और आसपास की मिट्टी धंस रही है। इसी तरह इस खंभे को सपोर्ट देने के लिए सीसी रोड के दूसरी और बाड़ी में लगाए गए बांस और तार में ही स्टे तार को फंसा कर छोड़ दिया गया है।इससे समझा जा सकता है कि कार्य में कितनी गुणवत्ता और मजबूती है। अगर यह एक खंभा डिस्टर्ब होता है तो इसके सहारे खींचे गए तार और दूसरे खंबे भी प्रभावित होना स्वाभाविक है। अभी चल रहे कार्य में जहां विभाग को लाखों रुपए खर्च करना पड़ रहा है वहीं इस चूक और लापरवाही के कारण कोई नुकसान हुआ तो फिर उसके मरम्मत में भी लाखों रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं। अगर वक्त रहते विभाग इसको ठीक नहीं करवाएगा तो कभी भी ये पोल गिर सकता है जिससे किसी अप्रिय घटना से इंकार नहीं किया जा सकता।

Loading

Latest News

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई

चार लोगों ने मिलकर तीन युवकों की कर दी पिटाई कोरबा। दर्री क्षेत्र के आईओसीएल चौक के पास बेतरतीब ढंग...

More Articles Like This