Thursday, November 21, 2024

डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड किसानों से मांग रहे 20 हजार, सोनपुरी सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

Must Read

डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड किसानों से मांग रहे 20 हजार, सोनपुरी सरपंच ने कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा। जनपद पंचायत कोरबा अंतर्गत ग्राम पंचायत सोनपुरी सरपंच ने डिप्टी रेंजर व बीट गार्ड पर किसानों से रकम लेने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत सरपंच के द्वारा कलेक्टर से की गई है। कलेक्टर को सौंपे गए शिकायत पत्र में सरपंच मीना कंवर ने कहा है कि ग्राम पंचायत सोनपुरी के आश्रित ग्राम सरईपाली के किसानों द्वारा राजस्व व निजी जमीन पर मेढ़ बांधने का कार्य जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है। इसकी संबंधित को सूचना भी दी गई है। संबंधित पटवारी द्वारा मौका स्थल की जांच की गई। वन विभाग की जमीन से लगभग यह 200 मीटर दूर होना पाया गया। इसके बाद भी डिप्टी रेंजर संतोष कुमार कांत और बीट गार्ड दिलीप सिंह ठाकुर द्वारा 20 हजार रुपए की मांग की जा रही है। सरपंच ने आरोप लगाया है कि 7 हजार रुपए महिला समूह के समक्ष दिया जा चुका है। जिन पर कार्रवाई की मांग की है। सरपंच ने यह भी आरोप लगाया है कि सारबहार व दोंदरो नाला से बालू निकालने पर रकम लिया जाता है। शिकायत की प्रतिलिपि वन मंडलाधिकारी कोरबा को भी सौंपे जाने की बात कही गई है।

Loading

Latest News

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर कंपनी कर रही काम

महिलाओं की शिकायतों के बाद फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश हिरासत में, फूट डालो राज करो की नीति पर...

More Articles Like This