डीएफओ ने पसान रेंज का किया निरीक्षण
कोरबा। कटघोरा वनमंडल में नवपदस्थ डीएफओ कुमार निशांत ने शुक्रवार को अपने डिविजन अंतर्गत स्थित पसान रेंज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने रेंज कार्यालय में वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने अधिकारियों एवं कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करने के बाद रेंज में वन विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने तल्ख शब्दों में कहा कि काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में रेंजर रामनिवास दहायत के अलावा विभिन्न सर्किलों के डिप्टी रेंजर, बीएफओ समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहे।