Wednesday, January 28, 2026

डीजे संचालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

Must Read

डीजे संचालकों पर पुलिस ने की कार्रवाई

कोरबा। कोतवाली क्षेत्र में रात्रि को जमकर धूम-धड़ाका हो रहा था। गाजे-बाजे के साथ लोग जुलूस निकाल रहे थे। इससे आसपास के वातावरण को बाधा उत्पन्न हुई। खबर के अनुसार तय मानक से कई गुना ज्यादा डेसिबल में डीजे का उपयोग किया जा रहा था। उसके साथ लगे हुए साउंड बॉक्स का बेस और साउंड इस कदर था कि आसपास में काफी दूर तक इसकी आवाज सुनी गई। सामान्य आवागमन पर भी इसका बुरा असर पड़ा। कई लोगों ने इस बारे में आपत्ति की जिसे संबंधित लोगों ने अनसुना कर दिया और उलझने पर उतारू हो गए। जन स्वास्थ्य से जुड़े खतरों को भी हासिए पर करने की कोशिश की गई। जिसके बाद कोतवाली पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने इस पर संज्ञान लिया और मौके पर पहुंच संबंधितों को फटकार लगाई।
पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में विकास डीजे सीतामणी और गिरीश डीजे बालको के सिस्टम और वाहन को जब्त किया गया है। उनके खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने यह भी कहा कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी, क्योंकि पहले ही डीजे संचालकों को नियम के साथ-साथ समय बता दिए गए थे और हर हाल में इसका परिपालन करने को कहा गया था। इतना होने पर भी मनमानी करना बर्दाश्त से बाहर है। अब से लेकर नवरात्र उत्सव और दीपावली तक इस प्रकार की कार्रवाई पुलिस करती रहेगी।

Loading

Latest News

बाँकी मोंगरा में बंद पड़ी 4 नंबर खदान के पास चोरी के इरादे की मारपीट। गांव वालों ने पकड़ भेजा थाना

बांकी मोंगरा थाना अंतर्गत 4 नंबर खदान के सामने खड़ी ट्रैलर में लूप पाट के इरादे से आए तकरीबन...

More Articles Like This