Sunday, July 27, 2025

डेढ़ किलोमीटर की सडक पर गड्ढे ही गड्ढे, आवाजाही करने में लोगों को हो रही परेशानी

Must Read

डेढ़ किलोमीटर की सडक पर गड्ढे ही गड्ढे, आवाजाही करने में लोगों को हो रही परेशानी

कोरबा। जिले की सड़कों पर बने गड्ढे परेशानी का सबब बन चुके हैं। गांव तो दूर शहर में भी इस समस्या का सामना लोग कर रहे हैं। शहर के ट्रेफिक थाना से लेकर तहसील कार्यालय जाने वाले मार्ग की हालत जर्जर है। लगभग डेढ़ किलोमीटर की सडक के बीच बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। बारिश में इस सड़क से आवाजाही करने वाले लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। गड्ढे के कारण हादसे की आशंका बनी हुई है। आईटीआई के आगे एसपी कार्यालय के बगल से होकर तहसील कार्यालय जाने वाले सड़क की हालत इन दिनों बेहद खराब हो गई है। ट्रेफिक थाना के कुछ दूर आगे ही नगर निगम के सभागार के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए है। यह मार्ग दिन भर व्यस्त रहता है। सिंचाई कालोनी, राजस्व कालोनी, हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, परिवहन कार्यालय और तहसील कार्यालय सहित अन्य शासकीय कार्यालयों में आने जाने के लिए लोग प्राय: इसी मार्ग का उपयोग करते है। लेकिन पिछले कई माह से इस मार्ग की हालत काफी खराब हो गई है। सड़क काफी जर्जर हो गई है। बारिश की वजह से रात में अक्सर सड़क पर बने गड्ढों में भरा पानी नजर नहीं आता है, और बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो जाते है। इसी मार्ग से स्कूली बच्चे भी आना-जाना करते है। सड़क पर गड्डों की वजह से दुर्धटना की आशंका बनी रहती है। मार्ग पर हल्के व भारी वाहनों का भी आवागमन होता है। स्कूली बसें भी इसी मार्ग से गुजरती है। जिसके कारण सड़क पर खासा दबाव रहता है। मरम्मत के अभाव में सड़क की हालत काफी खराब हो गई है। सड़क के बीच-बीच में बने कुछ गड्ढों पर हालही में गिट्टी भी डाला गया है। लेकिन इससे समस्या दूर नहीं हुई है। गिट्टी तो डाला गया है लेकिन ठीक से भराव नहीं किया गया है। वहीं अधिकांश जगहों पर स्थिति जस की तस बनी हुई है। मार्ग से आवाजाही करने वालों का कहना है कि सड़क का जल्द सुधार करना चाहिए, ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।

Loading

Latest News

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप

व्यापारी के घर घुसकर लूट की कोशिश, गले में चाकू अड़ाकर रूपए-पैसे मांगने का आरोप कोरबा। जिले में सिविल लाईन...

More Articles Like This