Tuesday, August 26, 2025

डेढ़ साल बाद भी मड़वारानी रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य नहीं हुआ पूर्ण, निर्माण और विस्तार की धीमी गति से यात्री परेशान

Must Read

डेढ़ साल बाद भी मड़वारानी रेलवे स्टेशन में निर्माण कार्य नहीं हुआ पूर्ण, निर्माण और विस्तार की धीमी गति से यात्री परेशान

कोरबा। रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी कड़ी में मड़वारानी रेलवे स्टेशन में भी काम किया जा रहा है। यहां निर्माण और विस्तार का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। मड़वारानी रेलवे स्टेशन में डेढ़ साल से निर्माण कार्य जारी है, लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो सका है। इससे यात्रियों का काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। अमृत भारत मिशन अंतर्गत कोरबा के साथ ही मड़वारानी रेलवे स्टेशन का विस्तार और निर्माण कार्य जारी है। इसके अंतर्गत नया भवन, प्लेटफार्म नंबर एक की ऊंचाई बढ़ाने, प्लेटफार्म नंबर तीन का विस्तार के साथ ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है। यह कार्य एक निजी ठेका कंपनी को दिया गया है, लेकिन ठेका कंपनी द्वारा कार्य काफी धीमी गति से किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने निर्माण और विस्तार का कार्य लगभग डेढ़ साल पूर्व शुरू किया था, लेकिन इनमें से अभी तक कोई भी कार्य पूरा नहीं किया जा सका है। स्टेशन में फुट ओवरब्रिज के लिए बिंब खड़ी की जा चुकी है। इसकी वजह से प्लेटफार्म पर निर्माण सामाग्री पड़ी हुई है। इससे प्लेटफार्म में यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद यात्रियों को राहत मिलेगी, लेकिन प्रबंधन की ओर से ठेका कंपनी पर कार्रवाई को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई जा रही है। मड़वारानी रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म की ऊंचाई वर्तमान में कम है। इसकी वजह से यात्रियों को यात्री ट्रेन से उतरने व चढऩे में काफी असुविधा हो रही है। यात्रियों की लंबे समय से प्लेटफार्म की ऊंचाई को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। मड़वारानी रेलवे स्टेशन में वर्तमान में दो ही प्लेटफॉर्म है। कोरबा रेलखंड में कोयला लदान का सबसे अधिक दबाव है। रेल लाइन से कई बार मालगाड़ी गुजरने पर यात्री ट्रेनों को आउटर में खड़ी कर दी जाती है।मालगाड़ी के आगे बढऩे के बाद यात्री ट्रेन को प्लेटफार्म में लाया जाता है। तीसरे प्लेटफार्म का निर्माण होने से रेल लाइन पर यातायात का दबाव कम होगा। इससे यात्री ट्रेनों की लेटलतीफी में कमी आएगी।

Loading

Latest News

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता बन रहे रोड़ा , ग्राम...

आबकारी मंत्री के जिले में अवैध शराब विक्रेताओं की दबंगई, बोतली में शराबबंदी की मुहिम में अवैध शराब विक्रेता...

More Articles Like This