Saturday, December 13, 2025

डॉक्टर की लापरवाही से गई अंजली की जान, प्रसूता की मौत मामले में जांच व कार्रवाई को लेकर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Must Read

डॉक्टर की लापरवाही से गई अंजली की जान, प्रसूता की मौत मामले में जांच व कार्रवाई को लेकर विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

 

कोरबा। निजी अस्पताल में एक महिला की प्रसव के बाद मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि सिजेरियन डिलीवरी के दौरान लापरवाही के चलते प्रसूता की मौत हुई है। उन्होंने मांग की है कि अस्पताल की भूमिका और लापरवाही के कारणों की जांच होनी चाहिए। अब रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने भी कलेक्टर को पत्र लिखकर जांच व दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक ने पत्र में लिखा है कि रणजीत सिंह पिता स्व. दद्दी सिंह, निवासी ग्राम गोढ़ी के द्वारा लिखित में अवगत कराया गया है कि रणजीत सिंह की पत्नी अंजली सिंह 9 माह से गर्भवती थी। जिसका ईलाज रिस्दी स्थित श्वेता हॉस्पिटल में चल रहा था। 1जून को अंजली सिंह को प्रसव दर्द हुआ और दोपहर के समय ऑपरेशन के दौरान एक पुत्र को जन्म दिया। उसके बाद अंजली सिंह की तबीयत खराब होते चली गई। तबीयत अत्यधिक खराब होने के कारण सुबह न्यू कोरबा हॉस्पिटल रिफर किया गया, जहां ईलाज के दौरान रात्रि के समय अंजली सिंह की मृत्यु हो गई। मृतक के घर वालों का कहना है, कि ईलाज में लापरवाही के कारण अंजली सिंह की मृत्यु हो गई। पत्र में कहा गया है कि श्वेता हॉस्पिटल के डॉ. मानियारो कुजुर के द्वारा लापरवाही पूर्वक ईलाज करते हुए अंजली सिंह की मृत्यु की घटना को गंम्भीरता से लेते हुए तत्काल जाँच कराकर दोषियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए।

Loading

Latest News

बालको की मनमानी, तानाशाही के विरोध में कोरबा जिलाधीश अजीत बसंत को ज्ञापन सौंप कर बालको के मनमानी पर रोक लगाने हेतु किया आग्रह

बालकों की मनमानी चरमसीमा के पार, जी+9 प्रोजेक्ट निर्माण पर तत्काल रोक लगाने भाजपा नेता बद्री अग्रवाल ने जिलाधीश...

More Articles Like This