Wednesday, November 19, 2025

ड्राई डे पर शराब बेचना पड़ा महंगा, ढाबा सील

Must Read

ड्राई डे पर शराब बेचना पड़ा महंगा, ढाबा सील

कोरबा। प्रतिबंध के बावजूद ड्राई डे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के दिन शराब बेचना और पिलाना ढाबा संचालक को भारी पड़ गया। पताढ़ी लैंको गेट के सामने स्थित ढाबा को प्रशासन ,पुलिस,आबकारी की टीम ने सील कर दिया है। साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । नायब तहसीलदार बरपाली के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से अवैध शराब विक्रेताओं में हडक़म्प मच गया है। जिले में कलेक्टर अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सहायक आयुक्त आबकारी आशा सिंह के मार्गदर्शन में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई की गई है। सोमवार को प्रथम चरण के मतदान दिवस हेतु लागू शुष्क दिवस (ड्राई डे )में पताढ़ी लैंको गेट स्थित सुभाष ढाबा में शराब बेचने और पिलाने की शिकायत मिली। प्राप्त शिकायत के आधार पर नायब तहसीलदार बरपाली चंद्रभूषण चंद्रा के नेतृत्व में थाना उरगा और आबकारी वृत्त दक्षिण के सयुक्त टीम द्वारा जांच कर आबकारी अधिनयम की धारा 36(क) के तहत कार्यवाही की गई। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर शुष्क दिवस पर मदिरा पान कराने के कारण उक्त ढाबा बंद कराया गया। कार्रवाई में उरगा थाना प्रभारी युवराज तिवारी और आबकारी वृत्त प्रभारी मुकेश पाण्डेय आबकारी उप निरीक्षक अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This