Wednesday, August 20, 2025

ढलान में सीसी सडक़ बनने की मांग, पूर्व विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

Must Read

ढलान में सीसी सडक़ बनने की मांग, पूर्व विधायक ने कलेक्टर को लिखा पत्र

कोरबा। आश्रित मोहल्ला खाल्हेपारा में ढलान के कारण आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। वाहनों को चढऩे में टू डर पैदल चलना भी कठिन हो गया है। जहां सी सी रोड बनाने की नितांत आवश्यकता है। जिसे लेकर पूर्व विधायक ने मामला प्रशासन के संज्ञान में लाया है। जिला खनिज न्यास मद से निर्माण कार्य स्वीकृति करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक रामदयाल उईके ने कलेक्टर को पत्र लिखा है। पत्र में कहा गया है कि ग्राम पिपरिया विकास खण्ड पोड़ी-उपरोड़ा के आश्रित मोहल्ला खाल्हेपारा आंगनबाड़ी है तथा उसके नीचे तेज ढलान है। जिस रास्ते से पूरे गांव का निस्तारी होता है। ढलान (उत्तारू) होने के कारण पैदल चलने व वाहनों को चढऩे में कठिनाई हो रही है। मेन रोड़ से खाल्हेपारा आगंनबाड़ी मार्ग से सी.सी. रोड़ अनुमानित लागत बीस लाख रूपये है। जिसका जिला निज न्यास मद से निर्माण कार्य स्वीकृति प्रदान करने की मांग उन्होंने की है।

Loading

Latest News

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर लगातार जारी रहे कार्यवाही

निगम कमिश्नर ने दिए निर्देश-शहर में गंदगी करने व सड़क, सार्वजनिक स्थल पर निर्माण सामग्री डम्प करने वालों पर...

More Articles Like This