Tuesday, January 27, 2026

तनेरा में उत्पात मचाने के बाद हाथियों ने सेमरहा-गाड़ागोड़ा का किया रुख, रास्ते में 26 से अधिक ग्रामीणों की फसल को किया चौपट

Must Read

तनेरा में उत्पात मचाने के बाद हाथियों ने सेमरहा-गाड़ागोड़ा का किया रुख, रास्ते में 26 से अधिक ग्रामीणों की फसल को किया चौपट

कोरबा। जिले के पसान रेंज के तनेरा सर्किल में लगभग एक सप्ताह तक उत्पात मचाने के बाद हाथियों का दल बीती रात सेमरहा-गाड़ागोड़ा पहुंच गया।हाथियों के दल ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में हरदेवा, दर्रा तथा सेमरहा में 26 से अधिक ग्रामीणों की धान की फसल को तहस-नहस कर दिया। हाथियों के बड़ी संख्या में क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में जहां भय का वातावरण बना हुआ है वहीं वन विभाग सतर्क हो गया है। हाथियों की निगरानी करने के साथ ही सेमरहा गाड़ागोड़ा व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। हाथियों के डर में तनेरा सर्किल में मौजूदगी के दौरान बड़ी मात्रा में धान की फसल को तहस-नहस कर दिया था। तथा चार से अधिक ग्रामीणों के मकान को निशाना बनाते हुए ढहा दिया था, जिससे क्षेत्रवासी काफी परेशान थे। हाथियों के दल के अब अन्यत्र जाने से जहां तनेरा सर्किल के लोगों ने राहत महसूस की है, वहीं गाड़ागोड़ा व आसपास के गांवों के लोगों की चिंता बढ़ गई है। उन्हें यह डर है कि कहीं हाथियों का दल उनके खेतों अथवा बस्ती में प्रवेश कर उत्पात न मचा दे।

Loading

Latest News

जिला कार्यालय में कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

कोरबा। जिला कार्यालय (कलेक्ट्रेट) कोरबा में कलेक्टर कुणाल दुदावत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। उन्होंने गणतंत्र...

More Articles Like This