तबला वादक मोरध्वज किए गए सम्मानित
कोरबा। प्रसिद्ध तबला वादक मोरध्वज वैष्णव को विगत दिनों छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजधानी रायपुर के एक होटल में आयोजित अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अधिवेशन में वैष्णो समाज में उनके योगदान के लिए समानित किया गया। मोरध्वज वैष्णव विगत 25 वर्षों से कोरबा तथा छत्तीसगढ़ के होनहार तबला तथा नृत्य के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय संगीत शिक्षा देकर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किए हैं। इसके अलावा मोरध्वज वैष्णव ने अभी तक राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विश्व के कई देशों में अपनी कला के प्रदर्शन से अनेकों मान समान प्राप्त कर चुके हैं। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री तथा विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव एवं राजस्व मंत्री उपस्थित थे।