तबादले के 6 माह बाद भी जमी हैं पंचायत उप संचालक जुली तिर्की, भारमुक्त करने पुनः पंचायत संचालनालय ने जिला पंचायत सीईओ को किया आदेशित
कोरबा। उप संचालक जिला पंचायत जुली तिर्की का 20 जनवरी 2025 को स्थानांतरण उप संचालक सारंगढ़-बिलाईगढ़ कार्यालय किया जा चुका है। शासन के अवर सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा उक्त तिथि को स्थानांतरण आदेश जारी किया गया था। इसके बाद भी सुश्री तिर्की पद पर जमी रही। इस बीच उन्हें एकतरफा भारमुक्त किए जाने का भी आदेश जारी हुआ। इसके बाद पद पर जमे रहने के कारण उन्हें पुनः भारमुक्त करने पंचायत संचालनालय से पत्र जारी हुआ है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरबा के नाम प्रेषित पत्र में कहा गया है कि अपर सचिव, छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर का आदेश क्रमांक 201/आर-1136/2024/22-1 (पार्ट) दिनांक 20-01-202511के आदेश का अवलोकन करेंगे। जिसके द्वारा पंचायत संचालनालय अधीनस्थ पदस्थ सुश्री जुली तिर्की सहायक संचालक पंचायत जिला कोरबा को नवीन पदस्थापना कार्यालय उप संचालक, पंचायत जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ हेतु एकपक्षीय भारमुक्त किया गया है। वही उक्त आदेश के परिपालन में सुश्री जूली तिर्की को नवीन पदस्थापना कार्यालय के लिए तत्काल भारमुक्त करना सुनिश्चित करें।