तहसीलदार किए गए इधर से उधर
कोरबा। कलेक्टर अजीत वसंत ने शासकीय कार्य में कसावट लाने के लिए प्रशासनिक दृष्टिकोण से तहसीलदारों का तबादला किया है। जिसमें कोरबा तहसीलदार राहुल पांडेय को बरपाली व तहसीलदार सत्यपाल राय को कोरबा तहसीलदार बनाया गया है। इसी तरह किशोर शर्मा को दीपका से अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा और अतिरिक्त तहसीलदार कोरबा अमित केरकेट्टा को दीपका तहसील कि जिम्मेदारी दी गई है।
![]()

