Friday, October 31, 2025

तालाब के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी उरगा पुलिस

Must Read

तालाब के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका, मामले की जांच में जुटी उरगा पुलिस

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कनकी के तालाब के पास युवक का शव मिला है। जिसकी पहचान राताखार निवासी युवक के रुप में हुई है। शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मामले की विवेचना उरगा पुलिस द्वारा की जा रही है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। जानकारी के अनुसार शहर से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत कनकी में तालाब के पास रातखार निवासी चंद्रकुमार बंजारे का शव पड़ा हुआ मिला है। जिसकी जानकारी गांव के लोगों द्वारा उरगा पुलिस को दी गई गई। मौत किन कारणों को लेकर हुई है वह पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा। बताया जा रहा है कि युवक ने कनकी मेले में दुकान लगाया था । मृतक के पिता ने सन्देह व्यक्त किया है कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Loading

Latest News

पुश्तैनी जमीन को सरकारी बताकर अधिकारियों ने लगाया शासकीय भूमि का बोर्ड

दलालों की साजिश में फंसी पुश्तैनी जमीन! — कोरबा निवासी ने कलेक्टर से लगाई गुहार   कोरबा। ग्राम दादर खुर्द, तहसील...

More Articles Like This