तीन लोगों ने मिलकर सुपरवाइजर को पीटा
कोरबा। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मानिकपुर साइडिंग में कोयला लोड वाहन को कांटाघर में वजन करते समय तीन लोगों ने मिलकर सुपरवाइजर से मारपीट कर दी। घटना में सुपरवाइजर को चोटें आई है। पीडि़त ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। अमरैय्यापारा निवासी मुकेश कुमार सिन्हा मां पार्वती ट्रांसपोर्ट कंपनी में सुपरवाईजरी करता है। रविवार सुबह 10 बजे वह मानिकपुर रेलवे साइडिंग कांटाघर के पास कंपनी का ट्रेलर को काटा करवाने के लिए कांटाघर के पास खड़ा था। तौल के दौरान वाहन में लगभग छह से सात सौ किलोग्राम कोयला वजन कम हो रहा था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपियों ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया।