Wednesday, December 4, 2024

तुलसीनगर वृत्त कर्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

Must Read

तुलसीनगर वृत्त कर्यालय में मनाई गई विश्वकर्मा जयंती

कोरबा। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ वृत्त द्वारा राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर वृत्त कार्यालय परिसर तुलसी नगर में एक दिन पूर्व स्वच्छता अभियान चलाकर परिसर की साफ-सफाई की गई। मंगलवार को भगवान विश्वकर्मा के पूजन उपरांत पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृत्त कार्यालय परिसर में पौधरोपण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएल सिदार अधीक्षण अभियंता व विशिष्ट अतिथि आरएस जायसवाल राष्ट्रीय मंत्री व उद्योग प्रभारी भारतीय मजदूर संघ मौजूद रहे। अन्य अतिथियों में एसके बंजारा, केएम पटेल, अजय मिश्रा अध्यक्ष व नवरतन बरेठ जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ उपस्थित रहे। सर्वप्रथम सभी ने मिलकर फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया। इसके पश्चात श्री जायसवाल ने राष्ट्रीय श्रम दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए पर्यावरण संरक्षण पर केंद्र सरकार की एक पेड़ मां के नाम अभियान से अवगत कराया। अधीक्षण अभियंता ने पौधरोपण पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का क्रियान्वयन कर रहे प्रदेश मंत्री व कोरबा वृत्त के सचिव यशवन्त राठौर ने आगे भी पौधरोपण के कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा उनकी देखरेख करने के साथ कार्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई करने के लिए अधीक्षण अभियंता आग्रह किया। इस दौरान वृत्त कार्यालय से मधु सोनी कार्यपालन अभियंता, बीपी अनंत, देवांजना रे, ममता राय सहायक अभियंता व संघ से ममता वर्मा, रजनी ओगरे, कामिनी साहू, गजेन्द्र कौशिक सह कोषाध्यक्ष, सतीश साहू, बसंत पटेल, छत्रपाल सिंह, अजय श्रीवास, जयंत देवांगन, विकास साहू, अमर राठौर, सुरेन्द्र मरावी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का होगा प्रकाशन

जिला चुनाव अधिकारी की मौजूदगी में हुई संगठन महापर्व की कार्यशाला, 5 दिसम्बर तक सक्रिय सदस्यता की सूची का...

More Articles Like This